India Post GDS Merit List 2024: इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक की छठी मेरिट लिस्ट जारी की, Direct link
- India Post GDS Result 2024: इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) 2024 की छठी मेरिट लिस्ट को जारी कर दिया है। जिन भी कैंडिडेट ने ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2024 के लिए आवेदन किया था वे indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर मेरिट लिस्ट को चेक कर सकते हैं।
India Post GDS 6th Merit List 2024: इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) 2024 की छठी मेरिट लिस्ट को जारी कर दिया है। यह लिस्ट सभी सर्कलों के लिए जारी की गई है। जिन भी कैंडिडेट ने ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2024 के लिए आवेदन किया था वे ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर मेरिट लिस्ट को चेक कर सकते हैं।
India Post GDS 6th Merit List 2024: उम्मीदवार इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक (GDS) की छठी मेरिट लिस्ट कैसे चेक करें-
1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.cept.gov.in या फिर indiapostgdsonline.gov.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको अपना सर्कल सिलेक्ट करना होगा।
3. अब आपकी स्क्रीन पर मेरिट लिस्ट ओपन हो जाएगी।
4. अब आप को मेरिट लिस्ट को डाउनलोड करना होगा।
5. भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
India Post GDS 6th Merit List 2024: रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक
सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे मेरिट लिस्ट में अपना रोल नंबर और नाम ध्यान से चेक करें।
मेरिट लिस्ट आने के बाद उम्मीदवारों का वेरिफिकेशन होगा, जिसमें उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट्स चेक किए जाएंगे। आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए कोई एग्जाम नहीं हुआ था, सिर्फ आवेदन किए गए थे। अब आवेदन के बाद 10वीं के मार्क्स को देखकर मेरिट लिस्ट बनी है और उम्मीदवारों को शार्टलिस्ट किया गया है।
पहली मेरिट लिस्ट को 20 अगस्त, 2024 को जारी किया गया था। इसके बाद दूसरी मेरिट लिस्ट 18 सितंबर और तीसरी लिस्ट को 22 अक्टूबर 2024 को जारी किया गया था। इंडिया पोस्ट इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 44,228 ग्रामीण सेवक पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति करेगा।इससे पहले इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2024 के लिए चौथी और पांचवी मेरिट लिस्ट जारी की थी। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।