BSEH: हरियाणा बोर्ड ने तय की 9वीं से 12वीं के लिए एनरोलमेंट रिटर्न भरने की तिथियां
- हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शैक्षिक सत्र 2024-25 में कक्षा 9वीं से 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए एनरोलमेंट रिटर्न भरने की तिथियां निर्धारित कर दी हैं।
हरियाणा बोर्ड ने शैक्षिक सत्र 2024-25 में कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए एनरोलमेंट रिटर्न भरने की तिथि निर्धारित की है। राजकीय/अराजकीय मान्यता प्राप्त व बोर्ड से स्थायी संबद्धता प्राप्त स्कूल www.bseh.org.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि सभी विद्यालय मुखिया हरियाणा राज्य के विद्यार्थियों के लिए 150 रुपये प्रति विद्यार्थी एवं अन्य राज्यों के प्रवासी विद्यार्थियों के लिए 200 रुपये प्रति विद्यार्थी एनरोलमेंट शुल्क के साथ 25 सितंबर से नौ अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें।
इसके बाद 100 रुपये विलम्ब शुल्क समेत 10 से 16 अक्तूबर, 200 रुपये विलंब शुल्क सहित 17 से 23 अक्तूबर, 300 रुपये विलंब शुल्क सहित 24 से 30 अक्तूबर तथा 1000 रुपये विलंब शुल्क समेत 31 अक्तूबर से छह नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। छात्रों के विवरणों में 08 से 13 नवंबर तक ऑनलाइन शुद्धि कर सकते हैं। विद्यालय इस बात का विशेष ध्यान रखे कि छात्रों की एनरोलमेंट रिटर्न/शुल्क एक बार में (एकमुश्त) ऑनलाइन भरी जानी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।