Hindi Newsकरियर न्यूज़Haryana TET exam 2024 registration begins tomorrow, here how to apply at haryanatet.in

HTET 2024: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, इन बातों का रखें ध्यान

  • Haryana TET exam 2024: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2024 के लिए अभ्यर्थी आज सोमवार 4 नवंबर 2024 से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी को आवेदन करने के लिए haryanatet.in पर जाना होगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानMon, 4 Nov 2024 01:18 PM
share Share

HTET 2024 Apply Online: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2024 के लिए अभ्यर्थी आज सोमवार 4 नवंबर 2024 से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जो इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी, हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा।

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए कैसे आवेदन करें-

1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट haryanatet.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए HTET 2024 लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद आपको अपनी डिटेल्स डालकर लॉगिन करना होगा।

4. अब आपको अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।

5. इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपको एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी।

6. अब आप कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लीजिए।

इस बात का रखें ध्यान-

अभ्यर्थी आवेदन करते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि वे दो बार आवेदन न करें। अगर आप एक से ज्यादा बार आवेदन करेंगे तो आपका आवेदन रद्द हो जाएगा और आपको परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा।

एप्लीकेशन फीस-

1. हरियाणा के एससी, दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए

एक लेवल के लिए फीस- 500 रुपये

दो लेवल के लिए फीस- 900 रुपये

सभी तीन लेवल के लिए फीस- 1200 रुपये

2. हरियाणा के अन्य सभी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए

एक लेवल के लिए फीस- 1000 रुपये

दो लेवल के लिए फीस- 1800 रुपये

सभी तीन लेवल के लिए फीस- 2400 रुपये

3. हरियाणा के बाहर वाले अभ्यर्थियों के लिए

एक लेवल के लिए फीस- 1000 रुपये

दो लेवल के लिए फीस- 1800 रुपये

सभी तीन लेवल के लिए फीस- 2400 रुपये

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, हरियाणा के निर्देशों के अनुसार, हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा-2024 (एचटीईटी) स्तर-1,2 और 3 का आयोजन 07 और 08 दिसंबर, 2024 (शनिवार-रविवार) को किया जा रहा है। 07 दिसंबर को, लेवल-3 परीक्षा दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी और 08 दिसंबर को, लेवल-2 परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और लेवल-1 परीक्षा दोपहर 3:00 बजे आयोजित की जाएगी।

अधिकारियों के अनुसार, इच्छुक अभ्यर्थी 4 नवंबर, 2024 से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsheh.org.in पर हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 1 बजे से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 14 नवंबर, 2024 है।

उम्मीदवार 15 नवंबर, 2024 से 17 नवंबर, 2024 तक अपने विवरण, फोटो, सिग्नेचर, अंगूठे की छाप, स्तर, विषय की पसंद (स्तर 2 और 3) जाति कैटेगरी, विकलांग कैटेगरी और गृह राज्य में ऑनलाइन एडिट कर सकते हैं।

हरियाणा टीईटी 2024 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 14 नवंबर रात 12 बजे तक है। अगर किसी अभ्यर्थी को आवेदन करने में समस्या आ रही है तो वे हरियाणा बोर्ड द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 8938001176 या 8959001178 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी htethelpdesk@gmail.com पर ईमेल भी कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें