Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़Haryana TET exam 2024 date announced know exam schedule and other details here HTET

HTET Exam 2024: हरियाणा TET परीक्षा 2024 की तारीखें जारी, जानें शेड्यूल समेत खास बातें

  • HTET Exam 2024: HBSE चैयरमैन डॉ. वीपी यादव ने कहा है कि हरियाणा TET के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। परीक्षा के लिए तारीखों को जारी कर दिया गया है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Sep 2024 03:07 PM
share Share

HTET Exam 2024: हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2024 (एचटेट) का शेड्यूल जारी कर दिया है। हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2024 का आयोजन 7 और 8 दिसंबर,2024 को होगा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि सरकार ने एचटेट परीक्षा (HTET) के आयोजन की अनुमति दे दी है। 

HTET 2024 परीक्षा की तारीख-

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 7 दिसंबर, 2024 को लेवल-3 परीक्षा का आयोजन होगा। परीक्षा का समय दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा। इसके बाद 8 दिसंबर, 2024 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक लेवल-2 परीक्षा का आयोजन होगा और दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक लेवल-1 परीक्षा का आयोजन होगा। परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 2:30 घंटे का समय दिया जाएगा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSC) के चेयरमैन ने यह कहा है कि HTET 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द ही bseh.org.in पर शुरू होगा।

परीक्षा के लिए कड़े इंतजाम-

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि परीक्षा से संबंधित सूचना शीघ्र ही बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएसईएच डॉट ओआरजी डॉट इन पर अपलोड कर दी जाएगी। बोर्ड ने परीक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए हैं। इस बार भी प्रश्न पत्र की सुरक्षा को लेकर शिक्षा बोर्ड ने प्रश्न पत्रों पर क्यूआर कोड, अल्फा न्यूमेरिक और हिडन फीचर का फार्मूला अपनाया जाएगा। अगर कोई प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्र से आऊट होता है तो तुरंत उसका पता बोर्ड मुख्यालय की टीम को लग जाएगा। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि शिक्षा बोर्ड ने हाई सिक्योरिटी कैमरे और जैमर परीक्षा केंद्रों पर लगाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने आगे बताया कि यदि कोई अभ्यर्थी एक लेवल के लिए एक से अधिक आवेदन करता है, तो उसका आवेदन/पात्रता रद्द कर दी जाएगी।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSC) के चेयरमैन ने बताया कि पिछले साल 408 परीक्षा केंद्रों पर कुल 2,29,223 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। इनमें से 47,700 उम्मीदवार लेवल-1 (पीआरटी) परीक्षा में, 1,11,212 स्तर-2 (टीजीटी) और 70,311 कैंडिडेट स्तर-3 (पीजीटी) परीक्षा में उपस्थित हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें