HTET 2024: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए अभ्यर्थी अब 15 नवंबर तक कर पाएंगे आवेदन
- Haryana TET 2024 Registration: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2024 के लिए अभ्यर्थी अब 15 नवंबर 2024 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जो अभ्यर्थी, हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें bseh.org.in पर जाना होगा।
HTET 2024 Apply online: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2024 के लिए अभ्यर्थी अब 15 नवंबर 2024 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जो इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी, हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा। पहले आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 14 नवंबर 2024 थी, जिसे about बढ़ाकर 15 नवंबर 2024 कर दिया गया है।
हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए कैसे आवेदन करें-
1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://www.bsehhtet.com/ पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए HTET 2024 लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपको अपनी डिटेल्स डालकर लॉगिन करना होगा।
4. अब आपको अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
5. इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपको एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी।
6. अब आप कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लीजिए।
HTET 2024 ऑनलाइन आवेदन लिंक
इस बात का रखें ध्यान-
अभ्यर्थी आवेदन करते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि वे दो बार आवेदन न करें। अगर आप एक से ज्यादा बार आवेदन करेंगे तो आपका आवेदन रद्द हो जाएगा और आपको परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा।
उम्मीदवार 16 नवंबर, 2024 से 17 नवंबर, 2024 तक अपने विवरण, फोटो, सिग्नेचर, अंगूठे की छाप, स्तर, विषय की पसंद (स्तर 2 और 3) जाति कैटेगरी, विकलांग कैटेगरी और गृह राज्य में ऑनलाइन एडिट कर सकते हैं।
एप्लीकेशन फीस-
1. हरियाणा के एससी, दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए
एक लेवल के लिए फीस- 500 रुपये
दो लेवल के लिए फीस- 900 रुपये
सभी तीन लेवल के लिए फीस- 1200 रुपये
2. हरियाणा के अन्य सभी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए
एक लेवल के लिए फीस- 1000 रुपये
दो लेवल के लिए फीस- 1800 रुपये
सभी तीन लेवल के लिए फीस- 2400 रुपये
3. हरियाणा के बाहर वाले अभ्यर्थियों के लिए
एक लेवल के लिए फीस- 1000 रुपये
दो लेवल के लिए फीस- 1800 रुपये
सभी तीन लेवल के लिए फीस- 2400 रुपये
HTET 2024 परीक्षा शेड्यूल-
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, हरियाणा के निर्देशों के अनुसार, हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा-2024 (एचटीईटी) स्तर-1,2 और 3 का आयोजन 07 और 08 दिसंबर, 2024 (शनिवार-रविवार) को किया जा रहा है। 07 दिसंबर को, लेवल-3 परीक्षा दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी और 08 दिसंबर को, लेवल-2 परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और लेवल-1 परीक्षा दोपहर 3:00 बजे आयोजित की जाएगी।
अगर किसी अभ्यर्थी को आवेदन करने में समस्या आ रही है तो वे हरियाणा बोर्ड द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 8938001176 या 8959001178 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी htethelpdesk@gmail.com पर ईमेल भी कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।