Hindi Newsकरियर न्यूज़Haryana CET Notification released, haryana cet exam jobs 2025

Haryana CET Notification: हरियाणा सीईटी का नोटिफिकेशन जारी,पदों से 10 गुना शॉर्ट लिस्ट उम्मीदवार बुलाए जाएंगे

  • HSSC CET 2025 Gazette Notification: हरियाणा सरकार ने सीईटी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए पदों से 10 गुना ज्यादा शॉर्ट लिस्ट उम्मीदवार बुलाए जाएंगे। अब तक चार गुना बुलाए जाते थे।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानWed, 1 Jan 2025 09:12 PM
share Share
Follow Us on

Haryana CET Notification Out: हरियाणा सरकार ने सीईटी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए पदों से 10 गुना ज्यादा शॉर्ट लिस्ट उम्मीदवार बुलाए जाएंगे। अब तक चार गुना बुलाए जाते थे। यह परीक्षा सरकार द्वारा निर्धारित समय पर आयोजित की जाएगी। मुख्य सचिव डा. विवेक जोशी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार यह परीक्षा राज्य सरकार के विभागों या किसी बोर्ड, निगम, वैधानिक निकाय या राज्य अधिनियम द्वारा या उसके तहत स्थापित किसी विश्वविद्यालय के अलावा राज्य सरकार के स्वामित्व और नियंत्रण वाली किसी अन्य एजैंसी में ग्रुप-सी के पदों पर सीधी भर्ती के लिए लागू होगी, जिसमें पुलिस सेवा, जेल और होमगार्ड आदि के पद शामिल हैं। शैक्षणिक पद, भूतपूर्व अग्निवीर और सीधी भर्ती के ग्रुप-डी के सभी पद इससे बाहर रहेंगे, जिनके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हरियाणा ग्रुप-डी कर्मचारी (भर्ती और सेवा शर्तें) अधिनियम, 2018 (2018 का 5) के तहत मैट्रिक से कम है।

ग्रुप-सी के पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10+2/समकक्ष या अतिरिक्त योग्यता के साथ मैट्रिक होगी। ग्रुप-डी पदों के लिए न्यूनतम योग्यता हिंदी या संस्कृत विषय के साथ मैट्रिक या उच्चतर दर्जे में हिंदी विषय या हरियाणा ग्रुप-डी कर्मचारी (भर्ती एवं सेवा शर्तें) अधिनियम, 2018 (2018 का 5) के प्रावधान के अनुसार होगी। अधिसूचना के अनुसार कौशल या लिखित परीक्षा में बैठने के लिए पात्र उम्मीदवारों की अधिकतम संख्या आयोग द्वारा विज्ञापित पदों की कुल संख्या का 10 गुणा होगी। यदि किसी आवेदक ने ग्रुप-डी पद के लिए सी.ई.टी. उत्तीर्ण कर लिया है, तो वह अपने सी.ई.टी. अंकों में सुधार करने के लिए फिर से अगली या उसके बाद की सी.ई.टी. परीक्षा में बैठ सकता है। इसके अलावा, आवेदक द्वारा प्राप्त सी.ई.टी. अंक, परिणाम की घोषणा की तारीख से 3 साल की अवधि के लिए वैध होंगे। सी.ई.टी. की लिखित परीक्षा चाहे जितनी बार दी जा सकती है। इसमें बैठने के लिए अवसरों की कोई पाबंदी नहीं है।

दो भागों में बांटा सिलेबस

सी.ई.टी. के लिए पाठ्यक्रम को 2 भागों में विभाजित किया जाएगा। इसमें 75 प्रतिशत वरीयता सामान्य जागरूकता, रीजनिंग, क्वांटीटेटिव योग्यता, अंग्रेजी, हिंदी को दी जाएगी तथा ग्रुप-सी पदों के लिए कम्प्यूटर ज्ञान का अनिवार्य होगा। हरियाणा के इतिहास, समसामयिक मामलों, साहित्य, भूगोल, पर्यावरण, संस्कृति आदि के लिए 25 प्रतिशत वरीयता होगी। प्रश्नपत्र ग्रुप-सी पदों के लिए वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षा (अर्थात 10+2 स्तर/समकक्ष) के स्तर का और ग्रुप-डी पदों के मामले में माध्यमिक शिक्षा (मैट्रिक स्तर) के स्तर का होगा। हालांकि हिंदी और अंग्रेजी मैट्रिक स्तर की होगी। सभी आवेदकों को आयोग द्वारा जारी विज्ञापन में प्रकाशित अंतिम तिथि तक निर्दिष्ट पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। आवेदक अपने परिवार पहचान नंबर या आधार नंबर का उपयोग करके या अन्यथा सरकार द्वारा समय-समय पर निर्दिष्ट किए जाने वाले ऐसे दस्तावेजों के आधार पर पंजीकरण कर सकता है। उसे आवेदक की पहचान से संबंधित सभी विवरण उपलब्ध करवाने होंगे तथा सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। परिवार पहचान नंबर भर्ती एजैंसी को आवेदक के निवास, शैक्षणिक और अन्य योग्यता, जाति और अनुभव प्रमाण पत्र, पारिवारिक आय/संपत्ति, माता-पिता की स्थिति (यदि माता-पिता में से किसी की मृत्यु हो चुकी है तो मृत्यु प्रमाण पत्र का सत्यापन शामिल है), महिला आवेदक की वैवाहिक स्थिति, कानूनी रूप से अलग हुई महिलाओं का पृथक्करण प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, खेल ग्रेडेशन प्रमाण पत्र, विमुक्त जनजाति/विमुक्त जाति प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिक के प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिक के आश्रित के प्रमाण पत्र, स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित के प्रमाण पत्र, एफ.आई.आर. कॉपी आदि के संबंध में दावों को सत्यापित करने में सक्षम बनाता है।

न्यूनतम अंक से कम अंक मिलने पर फिर देनी होगी परीक्षा

सामान्य श्रेणी के आवेदक को दूसरे चरण की कौशल या लिखित परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए सी.ई.टी. में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। हालांकि, आरक्षित श्रेणी (हॉरिजैंटल और वर्टिकल दोनों) के आवेदक को सी.ई.टी. हेतु पात्रता के उद्देश्य से 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी, यानी ऐसे उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम कट-ऑफ 40 प्रतिशत होगी। किसी भी श्रेणी का आवेदक, जो सी.ई.टी. में न्यूनतम अंक से कम अंक प्राप्त करता है, उसे फिर से सी.ई.टी. परीक्षा देनी होगी। यह परीक्षा कम्प्यूटर आधारित ऑनलाइन/ऑफलाइन/ऑप्टिकल मार्क रीडिंग (ओ.एम.आर.) आधारित होगी और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग या सरकार द्वारा तय की गई किसी अन्य एजैंसी द्वारा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी।

रिपोर्ट: मोनी देवी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें