Free IAS PCS Coaching : UP Government upsc cse and uppsc pcs up pcs free coaching admission apply Free IAS PCS Coaching : यूपी सरकार की फ्री यूपीएससी व पीसीएस कोचिंग के आवेदन आज से, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Free IAS PCS Coaching : UP Government upsc cse and uppsc pcs up pcs free coaching admission apply

Free IAS PCS Coaching : यूपी सरकार की फ्री यूपीएससी व पीसीएस कोचिंग के आवेदन आज से

  • UP IAS PCS Free Coaching Admission 2025: समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश लखनऊ की ओर से हर साल कराई जाने वाली यूपीएससी और पीसीएस फ्री कोचिंग का फॉर्म निकल गया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 25 Feb 2025 04:39 PM
share Share
Follow Us on
Free IAS PCS Coaching : यूपी सरकार की फ्री यूपीएससी व पीसीएस कोचिंग के आवेदन आज से

UP IAS PCS Free Coaching Admission 2025: समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश लखनऊ की ओर से हर साल कराई जाने वाली यूपीएससी और पीसीएस फ्री कोचिंग का फॉर्म निकल गया है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा और यूपी पीसीएस परीक्षा की फ्री कोचिंग के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। विभाग की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आज 25 फरवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के स्नातक उत्तीर्ण पात्र पुरुष और महिला अभ्यर्थियों को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। अभ्यर्थियों को छात्रावास में रहने के लिए कमरे, पुस्तकालय और भोजन की सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। कोचिंग की अवधि 10 माह की होगी। चयनितों को फ्री रहना, खाना, लाइब्रेरी की सुविधा मिलेगी।

कोचिंग की प्रवेश परीक्षा 27 अप्रैल 2025 को प्रस्तावित है। एडमिट कार्ड 15 अप्रैल 2025 को आएंगे। रिजल्ट की घोषणा 15 मई 2025 को होगी। फ्री कोचिंग की शुरुआत जुलाई 2025 में होगी।

आवेदन करने के लिए हाई स्कूल सर्टिफिकेट की स्कैन कॉपी, ग्रेजुएट सर्टिफिकेट की स्कैन कॉपी, फोटो आईडी प्रूफ (आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस / आदि) की स्कैन की हुई कॉपी, हाल ही में पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर और कोई अन्य सहायक दस्तावेज होना चाहिए। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार इन सबकी स्कैन की हुई कॉपी अपने पास रख लें।

सीट, एडमिशन प्रक्रिया सहित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट socialwelfareup.upsdc.gov.in पर भी चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:अब SC व ST छात्रों के साथ इन बच्चों को मिलेगा केंद्र की फ्री कोचिंग योजना का लाभ

उम्मीदवारों को मुफ्त कोचिंग के लिए 100 नंबर का एक टेस्ट पास करना होगा। अभ्यर्थियों का चयन संयुक्त प्रवेश परीक्षा के प्राप्ताकों को मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

आईएएस पीसीएस परीक्षा की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग के अभ्यर्थी को केवल दो अवसर ही दिए जाएंगे।

ध्यान रहें आवेदकों की पारिवारिक आय 6 लाख सालाना से ज्यादा नहीं होना चाहिए। उसकी आयु 21 साल से कम न हो।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , राजस्थान बोर्ड रिजल्ट, HBSE 10th Result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|