ईमानदारी के साथ ड्यूटी पर मुस्तैद रहें
पिथौरागढ़। नगर में होमगार्ड्स का सम्मेलन हुआ। नगर निगम सभागार में आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर मंडलीय कमांडेंट होमगार्ड्स ललित मोहन जोशी म

नगर में होमगार्ड्स का सम्मेलन हुआ। नगर निगम सभागार में आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर मंडलीय कमांडेंट होमगार्ड्स ललित मोहन जोशी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने होमगार्ड जवानों को कर्तव्य निष्ठा व पूरी ईमानदारी के साथ ड्यूटी पर मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। साथ ही ड्यूटी से संबंधित समस्याओं, ड्यूटी उपरांत आवासीय व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी भी ली। उन्होंने होमगार्ड जवानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी समस्याओं को दूर किया जाएगा। जिला कमांडेंट होमगार्ड्स रविंद्र प्रसाद ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले व बेहतर टर्न आउट वाले जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सेमिनार में मनोज लोहुमी सहित कई महिला व पुरुष होमगार्ड मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।