young man sleeping restaurant room was bitten by snake and died CCTV footage went viral रेस्टोरेंट के कमरे में सो रहा था युवक, चादर के ऊपर रेंग रही थी मौत, CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsyoung man sleeping restaurant room was bitten by snake and died CCTV footage went viral

रेस्टोरेंट के कमरे में सो रहा था युवक, चादर के ऊपर रेंग रही थी मौत, CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर

बागपत का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है। जिसमें खौफनाक मंजर देखने को मिला है। सीसीटीवी में एक सांप दिख रहा है जो सो रहे युवक के ऊंपर रेंग रहा है। कुछ देर बाद सांप ने युवक को डस लिया जिससे उसकी मौत हो गई।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, बागपतSun, 18 May 2025 05:31 PM
share Share
Follow Us on
रेस्टोरेंट के कमरे में सो रहा था युवक, चादर के ऊपर रेंग रही थी मौत, CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर

यूपी के बागपत का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है। जिसमें खौफनाक मंजर देखने को मिला है। यह सीसीटीवी एक रेस्टारेंट का बताया जा रहा है। दरअसल रेस्टोरेंट के कमरे में एक युवक चादर ओढ़कर सो रहा था। इसी दौरान अचानक से एक सांप कमरे में घुस आया। युवक को पता ही नहीं था उसकी मौत कमरे में ही घूम रही है। सांप रेंगते हुए युवक की चादर के ऊपर पहुंच गया। फिर सांप ने युवक को डंस लिया। सांप के डसने से युवक को कुछ महसूस हुआ तो उसकी आंख खुली और वह चीखते हुए भागा। कुछ देर बाद युवक की तबीयत बिगड़ने लगी। उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

जानकारी के छपरौली थाना क्षेत्र के लम्बू गांव का का रहने वाला मनोज अपने परिवार का खर्च चलाने के लिए एक रेस्टोरेंट में काम करता था। शुक्रवार की रात रेस्टोरेंट बंद होने के बाद वह कमरे में सोने चला गया। मनोज कमरे में चांदर ओढ़कर आराम से सो रहा था। इसी दौरान कहीं से एक सांप उसके कमरे में घुस गया। मनोज को इसकी भनक तक नहीं लगी। सांप रेंगते हुए मनोज के ऊपर पहुंच गया और उसे डस लिया। सांप के डसने की घटना कमरे में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसकी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सांप के डसने से मनोज की आंखे खुली तो उसने सांप को देखकर चीखना शुरू कर दिया।

मनोज की हालत बिगड़ी तो उसके घर वालों को सूचना दी गई। मनोज को लेकर उसके घर वाले अस्पताल के लिए निकले लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मनोज मेहनती और सीधा-साधा था। वह चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था। कुछ साल पहले ही उसके पिता की भी मौत हो चुकी है। वह अपने परिवार की जिम्मेदारी निभा रहा था। उसका बड़ा भाई गांव से बाहर रहकर काम करता है।