CLAT 2025 : क्लैट परीक्षा 2025 का स्कोरकार्ड इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
- कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2025 का रिजल्ट रविवार को जारी किया गया। रिजल्ट वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर देख सकते हैं। परीक्षा एक दिसंबर को देश के 141 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2025 का रिजल्ट रविवार को जारी किया गया। रिजल्ट वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर देख सकते हैं। परीक्षा एक दिसंबर को देश के 141 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। क्लैट के लिए बिहार से 4414 छात्रों ने फॉर्म भरा था, लेकिन परीक्षा में 4288 परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें से 70 प्रतिशत से अधिक छात्रों ने सफलता पायी है। क्लैट 2025 की कुल उपस्थिति 96.33 प्रतिशत थी, जिसमें से 57 प्रतिशत महिलाएं, 43 प्रतिशत पुरुष और 9 उम्मीदवार ट्रांसजेंडर हैं। सफल परीक्षार्थियों की काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 11 से 20 दिसंबर तक होगी। इस बार दो और नये एनएलयू गोवा और प्रयागराज शामिल हुए हैं। इस तरह देश में क्लैट के माध्यम से प्रवेश मिलने वाले एनएलयू कि संख्या 26 हो गयी हैं। इससे यूजी कोर्स में 3650 सीटों पर दाखिला होगा।
क्लैट 2025 परीक्षा का स्कोरकार्ड भी जारी कर दिया गया है। स्कोरकार्ड में उम्मीदवार का नाम, ऑल इंडिया रैंक (AIR), कैटगरी और मैरिट रैंक, इत्यादि जानकारियां होंगी। CLAT 2025 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को CLAT 2025 लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होंगी।
क्लैट 2025 की कुल उपस्थिति 96.33 प्रतिशत थी, जिसमें से 57 प्रतिशत महिलाएं, 43 प्रतिशत पुरुष और 9 उम्मीदवार ट्रांसजेंडर हैं।
फरीदाबाद का सक्षम गौतम देश में अव्वल- क्लैट में फरीदाबाद के छात्र सक्षम गौतम ने 99.997 परसेंटाइल के साथ देशभर में टॉप किया है। सक्षम के पिता प्रदीप गौतम गुरुग्राम की एमएनसी में निदेशक हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।