Hindi Newsकरियर न्यूज़clat 2025 result Shantanu topped UP in CLAT 2025 exam check result here

CLAT Topper Story: शांतनु ने किया CLAT 2025 परीक्षा में यूपी टॉप, इतने घंटे करते थे पढ़ाई

  • CLAT 2025 Result: लखनऊ के लाल ने क्लैट 2025 परीक्षा में कमाल कर दिखाया है। लखनऊ के रहने वाले शांतनु को ऑल इंडिया 8वीं रैंक मिली है और उन्होंने पूरे यूपी में टॉप किया है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Dec 2024 01:35 PM
share Share
Follow Us on

CLAT Result 2025: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने क्लैट 2025 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। क्लैट 2025 परीक्षा में उपस्थित छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

लखनऊ के लाल ने क्लैट 2025 परीक्षा में कमाल कर दिखाया है। लखनऊ के रहने वाले शांतनु को ऑल इंडिया 8वीं रैंक मिली है और उन्होंने पूरे यूपी में टॉप किया है। शांतनु सिटी मोंटेसरी स्कूल (सीएमएस) अलीगंज कैंपस 1 में पढ़ाई कर रहे हैं। वे 2025 में होने में आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे। वे इस समय बारहवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं।

शांतनु के पिता का नाम देवेंद्र द्विवेदी है और मां का नाम अनुपमा द्विवेदी है। शांतनु ने कक्षा दसवीं के बाद से ही लॉ के क्षेत्र में करियर बनाने का निर्णय ले लिया था और तभी से लॉ एंट्रेंस एग्जाम (CLAT) की तैयारी करना शुरू कर दिया था। शांतनु ने क्लैट परीक्षा की तैयारी के लिए रोजाना 6 से 8 घंटे पढ़ाई की थी।

शांतनु ने कहा कि वह क्लैट 2025 में हासिल की गई रैंक से बहुत ज्यादा खुश हैं। उन्होंने कहा कि उनकी नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु से पढ़ाई करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने कुल 120 अंकों में से 100.5 अंक प्राप्त करके क्लैट में 99.987 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

उनके लॉ टीचर श्वेतांक शर्मा, जो स्वयं सीएमएस के पूर्व छात्र हैं, और उन्होंने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, पटना से पढ़ाई की हैं। उन्होंने शांतनु की क्लैट परीक्षा के लिए प्रभावी ढंग से तैयारी करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

क्लैट परीक्षा 2025 में दो छात्रों ने समान अंक प्राप्त कर टॉप किया है, जिसमें एक छात्र मध्य प्रदेश और एक छात्र हरियाणा से है। इन्हें 99.997 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।

CLAT 2025 Result Direct Link

क्लैट 2025 का आयोजन 1 दिसंबर, 2024 को ऑफ़लाइन किया गया था। परीक्षा पूरे भारत के 25 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों के 141 केंद्रों पर दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित की गई थी। CLAT 2025 की कुल उपस्थिति 96.33 प्रतिशत थी, जिसमें से 57 प्रतिशत महिलाएँ, 43 प्रतिशत पुरुष और 9 उम्मीदवार ट्रांसजेंडर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें