Hindi Newsकरियर न्यूज़CISF Constable Driver Recruitment 2025 for 1124 posts for 10th pass candidates sarkari naukri

CISF Constable Recruitment 2025:सीआईएसएफ में कांस्टेबल ड्राइवर के 1124 पदों पर निकली भर्ती,10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी

  • CISF Constable Driver Online Form: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल ड्राइवर के 1124 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 फरवरी 2025 से शुरू होगी।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 Jan 2025 08:02 PM
share Share
Follow Us on
CISF Constable Recruitment 2025:सीआईएसएफ में कांस्टेबल ड्राइवर के 1124 पदों पर निकली भर्ती,10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी

CISF Constable Driver Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल ड्राइवर के बंपर पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 फरवरी 2025 से शुरू होगी। आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 4 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों को बता दें कि आवेदन की लास्ट डेट के बाद आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 1124 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। जिसमें से 845 पद कांस्टेबल/ड्राइवर पदों के हैं। इसके अलावा 279 पद कांस्टेबल/ड्राइवर (पंप ऑपरेटर) के हैं। आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए सिर्फ पुरुष उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

ये भी पढ़ें:सेना में निकली 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स के लिए 113 पदों पर नौकरी
ये भी पढ़ें:सीमा सड़क संगठन में निकली 411 पदों पर सरकारी नौकरी, 10वीं पास करें आवेदन

योग्यता-

1. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा 21 से 27 वर्ष निर्धारित की गई है।

2. उम्मीदवारों की आयु की गणना 4 मार्च 2025 को आधार बनाकर की जाएगी।

3. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

4. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक/10वीं पास का सर्टिफिकेट या समकक्ष सर्टिफिकेट होना चाहिए।

5. इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास हैवी मोटर वाहन या ट्रांसपोर्ट वाहन, हल्का मोटर वाहन एवं मोटर साइकिल (गियर वाली) में से किसी का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

6. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें।

वेतन-

सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने सैलरी के रूप में पे लेवल 3 के अनुसार 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये मिलेंगे।

आवेदन शुल्क-

आवेदन करने के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी,एसटी एवं एक्स-सर्विसमैन को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन-

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें