CBSE Exam : किसी एक विषय में हुए फेल तो स्किल विषय के अंक एड होंगे, जानें कैसे बनेगा बेस्ट 5 स्कोर
- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं परीक्षा में किसी एक विषय में अगर कोई फेल होता है तो स्किल विषय से उस विषय को बदल दिया जाएगा।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं परीक्षा में किसी एक विषय में अगर कोई फेल होता है तो स्किल विषय से उस विषय को बदल दिया जाएगा। सीबीएसइ ने इसको लेकर सूचना जारी की है। ताकि बच्चे मुख्य विषयों के साथ-साथ स्किल विषय में भी अच्छे अंक प्राप्त करने को ध्यान में रखते हुए तैयारी करें। दसवीं बोर्ड परीक्षा में विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान में से किसी एक विषय में फेल होने पर इसे स्किल विषय (छठे अतिरिक्त विषय के रूप में चयनित) से बदल दिया जाएगा। इसी तरह 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा। बोर्ड ने कहा है कि इससे उन बच्चों को फायदा होगा जो किसी विषय में कमजोर हैं।
सीबीएसई ने नौवीं- दसवीं में 22 कौशल विषयों को इंट्रोड्यूस किया है। इनमें अपैरल, डेटा साइंस, मल्टी मीडिया, सिक्योरिटी, एग्रीकल्चर आदि विषय शामिल है।
ऐसे बनेगा बेस्ट
विषय 1 भाषा 1 100
विषय 2 भाषा 2 100
विषय 3 विज्ञान 100
विषय 4 गणित 100
विषय 5 सामाजिक विज्ञान 100
विषय 6 (एडिश्नल) स्किल विषय 100
यदि कोई छात्र तीन अनिवार्य विषय (अर्थात विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान) पढ़ता है और साथ ही स्किल विषय (छठे ऑप्शनल विषय के रूप में ऑफिर किया गया) की पढ़ाई करना चुनता है, तो दो भाषाओं (विषय 1 और 2) सहित बेस्ट पांच और स्किल विषय सहित विषय 3, 4, 5 और 6 में से सर्वश्रेष्ठ तीन का योग प्रतिशत निकालने के लिए माना जा सकता है।
10वीं में स्किल विषयों की लिस्ट
रिटेल
सूचना प्रौद्योगिकी
सुरक्षा
ऑटोमोटिव
वित्तीय बाजार
पर्यटन
ब्यूटी एंड वेलनेस
कृषि
खाद्य उत्पादन
फ्रंट ऑफिस ऑपरेशन
बैंकिंग और बीमा
मार्केटिंग और बिक्री
स्वास्थ्य देखभाल
अपेरल
मल्टी मीडिया
मल्टी स्किल फाउंडेशन कोर्स
एआई
फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर
डेटा विज्ञान
इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर
फाउंडेशन स्किल फॉर साइंसेज (फार्मास्युटिकल और बायोटेक्नोलॉजी)
डिजाइन थिंकिंग और इनोवेटिव
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।