BPSSC SI : बिहार सब इंस्पेक्टर भर्ती में सैंकड़ों अभ्यर्थियों के फॉर्म खारिज, देखें लिस्ट
BPSSC SI Vacancy 2025 : बीपीएसएसएससी ने मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के उन आवेदकों की लिस्ट जारी की है जिनके फॉर्म रिजेक्ट कर दिए गए हैं।

बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग ( बीपीएसएसएससी ) ने मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के उन आवेदकों की लिस्ट जारी की है जिनके फॉर्म रिजेक्ट कर दिए गए हैं। बीपीएसएसएससी ने कुल 1681 अभ्यर्थियों के नाम व रजिस्ट्रेशन नंबर जारी किए हैं जिनके आवेदन खारिज कर दिए गए हैं। आयोग ने तीन कारणों से ये आवेदन अस्वीकार किए हैं। इनमें 1135 अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने पंजीकरण किया लेकिन आवेदन पत्र प्रस्तुत नहीं किया। 523 आवेदक द्वारा आवेदन पत्र रद्द किया गया। 23 आवेदक ऐसे रहे जिनके फॉर्म एक से अधिक आवेदन के आधार पर अमान्य कर दिए गए।
देखें लिस्ट
लिखित परीक्षा का आयोजन 18 मई 2025 को
लिखित परीक्षा का आयोजन रविवार 18 मई 2025 को किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा। उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 8:30 बजे का रिपोर्टिंग टाईम दिया गया है। प्रारंभिक लिखित परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के ई-एडमिट कार्ड (E-Admit Card) आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर 3 मई 2025 से उपलब्ध होंगे। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी ई-एडमिट कार्ड के साथ अपना एक वैलिड फोटो आईडी जैसे-मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड अथवा आधार कार्ड भी लेकर जरूर जाएं। यदि ई- एडमिट कार्ड पर फोटो स्पष्ट नहीं है या उपलब्ध नहीं है तो ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर अपने साथ आवेदन फॉर्म के समान दो फोटोग्राफ भी ले जाएं।
जो अभ्यर्थी किसी कारणवश वेबसाइट से ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकें वे 13 मई 2025 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के 5, हार्डिंग रोड, पटना-800001 स्थित ऑफिस से अपने आवेदन फॉर्म की फोटोकॉपी और एक वैलिड फोटो आईडी कार्ड के साथ स्वयं उपस्थित होकर अपने खर्च पर डुप्लिकेट ई- एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
लिखित परीक्षाः-
- लिखित परीक्षा दो चरणों में होगी -प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षा। लिखित परीक्षा के सभी पत्र बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होंगे।
- प्रारम्भिक परीक्षा में 200 अंकों का एक पेपर होगा जिसम प्रश्नों की कुल संख्या-100 होगी एवं परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी। इसमें सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाएंगे। 30 प्रतिशत से कम अंक पाने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए असफल घोषित किए जाएंगे।
प्रारम्भिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर रिक्तियों के 20 (बीस) गुणा सफल अभ्यर्थियों का चयन मेधा क्रमानुसार आरक्षण कोटिवार किया जायेगा।
मुख्य लिखित परीक्षा -
मुख्य परीक्षा में दो पत्र होंगे। प्रथम पत्र 200 अंकों का सामान्य हिन्दी का 2 घंटे का होगा 100 प्रश्न होंगे और न्यूनतम अहर्तांक 30 प्रतिशथ पाना करना अनिवार्य होगा। सामान्य हिन्दी पत्र का प्राप्तांक मेधा निर्धारण में नहीं जोड़ा जायेगा।
(ख) द्वितीय पत्र सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, गणित एवं मानसिक योग्यता जॉंच से सम्बन्धित होगा। द्वितीय पत्र का पूर्णांक 200 होगा जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या-100 होगी एवं परीक्षा की अवधि 2 (दो) घंटे की होगी।
दोनों लिखित परीक्षाओं में गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक काटा जाएगा। उत्तर पुस्तिका दो प्रतियों में होगी, जिसकी एक प्रति आयोग के पास सुरक्षित रखी जाएगी।