Bihar Board 10th Topper Labourers son becomes third topper in Bihar matric result 2025 Bihar Board 10th Topper: आर्थिक तंगी नहीं आई पढ़ाई में आड़े, मजदूर का बेटा बना बिहार का तीसरा टॉपर, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 10th Topper Labourers son becomes third topper in Bihar matric result 2025

Bihar Board 10th Topper: आर्थिक तंगी नहीं आई पढ़ाई में आड़े, मजदूर का बेटा बना बिहार का तीसरा टॉपर

  • BSEB Bihar Board Matric Result 2025: मेहनत और संघर्ष के दम पर सफलता की नई मिसाल पेश करते हुए बेलहर के मोहित कुमार ने बिहार मैट्रिक परीक्षा 2025 में तीसरा स्थान हासिल किया है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानSat, 29 March 2025 02:03 PM
share Share
Follow Us on
Bihar Board 10th Topper: आर्थिक तंगी नहीं आई पढ़ाई में आड़े, मजदूर का बेटा बना बिहार का तीसरा टॉपर

BSEB Bihar Board 10th Result 2025: मेहनत और संघर्ष के दम पर सफलता की नई मिसाल पेश करते हुए बेलहर के मोहित कुमार ने बिहार मैट्रिक परीक्षा 2025 में तीसरा स्थान हासिल किया है। मोहित के पिता उपेंद्र पंडित परदेश में मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं, लेकिन आर्थिक तंगी को कभी अपनी पढ़ाई में आड़े नहीं आने दिया।

मोहित की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। स्कूल के शिक्षकों और गांववालों ने उनकी सफलता पर गर्व जताया। शिक्षकों का कहना है कि मोहित शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं और अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया।

मोहित ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और अपने कठिन परिश्रम को दिया। उन्होंने कहा, "सपने बड़े हों तो मेहनत से कोई भी मंजिल पाई जा सकती है।"

इस उपलब्धि के बाद मोहित को जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की ओर से सम्मानित किया जाएगा। उनकी इस सफलता से यह साबित हो गया कि हालात चाहे जैसे भी हों, अगर हौसला बुलंद हो तो सफलता निश्चित है।

ये भी पढ़ें:Live : बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी, Direct Link, यहां करें चेक, ये हैं टॉपर
ये भी पढ़ें:बिहार बोर्ड मैट्रिक में 82.11% स्टूडेंट्स पास, साक्षी, अंशु और रंजन बनें टॉपर
ये भी पढ़ें:बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 जारी, टॉपर्स को मिलेगा छप्परफाड़ इनाम

बिहार बोर्ड ने आज 29 मार्च 2025 को कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में भाग लिया है, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com या matricbiharboard.com पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपना रिजल्ट लाइव हिन्दुस्तान livehindustan.com पर भी चेक कर सकते हैं।

इस वर्ष तीन स्टूडेंट्स साक्षी कुमारी अंशु कुमारी रंजन वर्मा ने 489 अंक प्राप्त कर टॉप किया है। टॉप 10 स्टूडेंट्स में कुल 123 छात्रों के नाम शामिल हैं, जिसमें 63 छात्र और 60 छात्रा हैं। इस वर्ष बिहार बोर्ड मैट्रिक का ओवरऑल पास पर्सेंटेज 82.11 रहा है। लड़कियों का पास पर्सेंटेज 80.67 प्रतिशत है तो वहीं लड़कों का पास पर्सेंटेज लड़कियों से ज्यादा 83.67 पर्सेंटेज है।

किस डिविजन से कितने स्टूडेंट्स पास हुए-

फर्स्ट डिविजन- 470845 स्टूडेंट्स

सेकेंड डिविजन- 484012 स्टूडेंट्स

थर्ड डिविजन- 307792 स्टूडेंट्स