This Multibagger penny stock surges huge 1 lakh turn into 1 72 crore rupees ₹8 के शेयर ने कर दिया हैरान, 1 लाख के निवेश को बना दिया ₹1.72 करोड़, लगातार तेजी का असर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़This Multibagger penny stock surges huge 1 lakh turn into 1 72 crore rupees

₹8 के शेयर ने कर दिया हैरान, 1 लाख के निवेश को बना दिया ₹1.72 करोड़, लगातार तेजी का असर

  • Multibagger penny stock- एसोसिएटेड अल्कोहल एंड ब्रेवरीज के शेयर की कीमत 2014 में ₹8 प्रति शेयर थी। अब वर्तमान में यह BSE पर ₹1,380 पर कारोबार कर रहा है। इसका मतलब है कि पिछले 10 सालों में स्टॉक में 1,625 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 March 2025 03:36 PM
share Share
Follow Us on
₹8 के शेयर ने कर दिया हैरान, 1 लाख के निवेश को बना दिया ₹1.72 करोड़, लगातार तेजी का असर

Multibagger penny stock: भारतीय शेयर बाजार ने कई मल्टीबैगर स्टॉक दिए हैं, जिनकी वजह से निवेशकों की संपत्ति पिछले कुछ सालों में कई गुना बढ़ गई है। ऐसा ही एक मल्टीबैगर पेनी स्टॉक है- एसोसिएटेड अल्कोहल एंड ब्रेवरीज (Associated Alcohols & Breweries share price) का शेयर। एसोसिएटेड अल्कोहल एंड ब्रेवरीज के शेयर की कीमत 2014 में ₹8 प्रति शेयर थी। अब वर्तमान में यह BSE पर ₹1,380 पर कारोबार कर रहा है। इसका मतलब है कि पिछले 10 सालों में स्टॉक में 1,625 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले इस स्टॉक में ₹1 लाख लगाए होते और समय के साथ बनाए रखने पर यह आज बढ़कर ₹1.72 करोड़ हो गया होता।

कंपनी के शेयरों के हाल

बता दें कि मंगलवार को बाजार में तेजी के बावजूद एसोसिएटेड अल्कोहल्स एंड ब्रूअरीज के शेयर में करीब एक प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। सुबह 9:20 बजे, शेयर ने बीएसई पर ₹1,430.75 के इंट्राडे हाई को छुआ था। पिछले पांच सालों में शेयर में 814.45 प्रतिशत की उछाल के साथ लंबी अवधि के निवेशकों की संपत्ति में कई गुना बढ़ोतरी देखी गई। पिछले एक साल में ही शेयरों में 190.59 प्रतिशत की उछाल आई है। बता दें कि बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद शेयर ने शानदार रिटर्न दिया है। एसोसिएटेड अल्कोहल्स एंड ब्रूअरीज के शेयर पिछले छह महीनों में 40 प्रतिशत से अधिक और एक महीने में लगभग 35 प्रतिशत चढ़ा है। साल-दर-साल (YTD) आधार पर, शेयर में 24.36 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो ₹1,120 से बढ़कर वर्तमान बाजार मूल्य पर पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें:पावर शेयर को खरीदने की मची लूट, ₹34 पर आ गया भाव, कंपनी पर नहीं है कोई भी कर्ज
ये भी पढ़ें:दिवालिया की खबर से 52 वीक लो पर पहुंचा था शेयर, अब अगले ही दिन 16% चढ़ा, ₹54 भाव

दिसंबर तिमाही के नतीजे

एसोसिएटेड अल्कोहल्स एंड ब्रुअरीज लिमिटेड ने दिसंबर तिमाही के लिए ₹327.02 करोड़ की शुद्ध बिक्री की सूचना दी, जो एक साल पहले इसी अवधि में ₹190.91 करोड़ से 71.29 प्रतिशत अधिक है। कंपनी का तिमाही शुद्ध लाभ 107.56 प्रतिशत बढ़कर ₹26.09 करोड़ हो गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में ₹12.57 करोड़ था। ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन (EBITDA) से पहले की आय ₹40.63 करोड़ तक पहुँच गई, जो दिसंबर 2023 में ₹22.11 करोड़ की तुलना में 83.76 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। एसोसिएटेड अल्कोहल्स एंड ब्रूअरीज लिमिटेड (AABL) में सेंट्रल प्रोविंस व्हिस्की, टाइटेनियम ट्रिपल डिस्टिल्ड वोदका और निकोबार जिन सहित सात मालिकाना ब्रांडों का एक विविध पोर्टफोलियो है।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।