Electric vehicle company Ola Electric shares surges 16 percent today after 52 week low दिवालिया की खबर से 52 वीक लो पर पहुंचा था शेयर, अब अगले ही दिन 16% चढ़ा भाव, ₹54 है दाम, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Electric vehicle company Ola Electric shares surges 16 percent today after 52 week low

दिवालिया की खबर से 52 वीक लो पर पहुंचा था शेयर, अब अगले ही दिन 16% चढ़ा भाव, ₹54 है दाम

  • Ola Electric shares: ओला इलेक्ट्रिक के शेयर लगातार चर्चा में हैं। आज मंगलवार को कंपनी के शेयर 16% तक चढ़ गए और 54.35 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। हालांकि, शुरुआती कारोबार में यह शेयर आज 46.32 रुपये के 52 वीक लो पर पहुंच गया था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 March 2025 02:07 PM
share Share
Follow Us on
दिवालिया की खबर से 52 वीक लो पर पहुंचा था शेयर, अब अगले ही दिन 16% चढ़ा भाव, ₹54 है दाम

Ola Electric shares: ओला इलेक्ट्रिक के शेयर लगातार चर्चा में हैं। आज मंगलवार को कंपनी के शेयर 16% तक चढ़ गए और 54.35 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। हालांकि, शुरुआती कारोबार में यह शेयर आज 46.32 रुपये के 52 वीक लो पर पहुंच गया था। कंपनी के शेयर बीते सोमवार को 46.91 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी का मार्केट कैप एक दिन पहले के 20,691.20 करोड़ रुपये से 2,421.55 करोड़ रुपये बढ़कर 23,112.75 करोड़ रुपये हो गया था।

क्या है डिटेल

सोमवार को शेयर में 7 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखी गई थी, जब कंपनी ने कहा कि उसकी सब्सिडियरी कंपनी के खिलाफ दिवालिया कार्यवाही शुरू करने की मांग की गई है। दरअसल, कंपनी का व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्विस प्रोवाइडर रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज लिमिटेड ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली ब्रांच ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ दिवालिया कार्यवाही शुरू करने की मांग की है। बता दें कि रोसमर्टा डिजिटल सर्विसेज लिमिटेड ने ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज के खिलाफ नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) बेंगलुरु बेंच में याचिका दायर की है। बता दें कि दिवालियापन की कार्यवाही ऐसे समय में हो रही है जब ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी घाटे को कम करने के लिए पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत विभिन्न कार्यों में लगभग 1,000 नौकरियों में कटौती कर रही है।

ये भी पढ़ें:टूटने वाला है यह शेयर, एक्सपर्ट्स का अनुमान, IPO प्राइस से भी नीचे आ जाएगा भाव!
ये भी पढ़ें:लिस्टिंग के साथ ही शेयर बेचने की होड़, पहले ही दिन तगड़ा नुकसान, ₹102 पर आया भाव

ब्रोकरेज की राय

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा, हमें आने वाली तिमाहियों में लाभप्रदता में सुधार की उम्मीद है, लागत में कटौती की पहल के कारण, हमारा मानना ​​है कि वॉल्यूम में वृद्धि स्ट्रीट की उम्मीदों से कम होगी। मोटरसाइकिल लॉन्च महत्वपूर्ण बना हुआ है, क्योंकि ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करने में विफलता ब्रांड इक्विटी और दीर्घकालिक बाजार हिस्सेदारी पर भार डालती रहेगी। निष्पादन अपेक्षाओं से कम होने पर ठहराव कम करें।" ब्रोकरेज ने ओला इलेक्ट्रिक के लिए अपने उचित वैल्यू को संशोधित कर 50 रुपये कर दिया है, जो पहले के 65 रुपये से 23 प्रतिशत कम है।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।