वाघ बकरी चाय के मालिक का निधन, मॉर्निंग वॉक के दौरान स्ट्रीट डॉग ने कर दिया था अटैक
स्ट्रीट डॉग अटैक में एक और जान चली गई है। मॉर्निंग वॉक के दौरान डॉग अटैक में घायल हुए वाघ बकरी चाय (Wagh Bakri Chai ED parag desai) के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर पराग देसाई का निधन हो गया है।

वाघ बकरी चाय (Wagh Bakri Tea) के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर पराग देसाई का निधन हो गया है। वह 49 साल के थे। 15 अक्टूबर को मॉर्निंग वॉक पर निकले पराग देसाई पर उनके घर के बाहर स्ट्रीट डॉग्स ने हमला कर दिया था। खुद को डॉग अटैक से बचाने में वह फिसलकर गिर गए थे और उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया था।
घायल होने के बाद उन्हें शेल्बी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। इसके बाद उन्हें सर्जरी के लिए जायडस हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया। पराग देसाई, रसेस देसाई के बेटे हैं, जो कि वाघ बकरी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। वाघ बकरी चाय में पराग सेल्स, मार्केटिंग और एक्सपोर्ट्स का काम देखते थे। वहां उनकी एक सर्जरी भी हुई।
न्यूयार्क से किया MBA
पराग देसाई ने न्यूयार्क स्थित लॉन आइलैंड यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई पूरी किए थे। वह अपने परिवार की चौथी पीढ़ी थे जो चाय के कारोबार से जुड़े थे। उनकी अगुवाई में कंपनी ने कई नए मुकाम को छूने में सफल रही है। बिजनेस के साथ-साथ पराग देसाई की गहरी दिलचस्पी वाइल्डलाइफ में थी।
1995 में कंपनी को किया था ज्वाइन
वाघ बकरी चाय से पराग देसाई 1995 में जुड़े थे। तब कंपनी का कुल कारोबार 100 करोड़ रुपये से भी कम था। लेकिन आज सालाना टर्न ओवर 2000 करोड़ रुपये को पार कर गया है। भारत के 24 राज्यों के साथ-साथ दुनिया के 60 देशों वाघ बकरी चाय को एक्सपोर्ट किया जा रहा है। ये देसाई का ही प्लान था जिसकी वजह से कंपनी की ब्रांडिंग मजबूत हुई।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।