Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stock market expert warns of bloodbath in global markets on 7 April amid Trump tariff

कल शेयर बाजार के लिए होगा ‘ब्लैक मंडे’? ट्रंप टैरिफ विवाद के बीच 7 अप्रैल को ऐतिहासिक गिरावट की चेतावनी

  • Stock Market Prediction on 7 April: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर के चलते पिछले सप्ताह अमेरिकी शेयर बाजार में भूचाल आ गया था। अब कल सोमवार का दिन कैसा रहेगा इस पर दुनियाभर के निवेशकों की नजर है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 April 2025 07:45 PM
share Share
Follow Us on
कल शेयर बाजार के लिए होगा ‘ब्लैक मंडे’?  ट्रंप टैरिफ विवाद के बीच 7 अप्रैल को ऐतिहासिक गिरावट की चेतावनी

Stock Market Prediction on 7 April: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर के चलते पिछले सप्ताह अमेरिकी शेयर बाजार में भूचाल आ गया था। अब कल सोमवार का दिन कैसा रहेगा इस पर दुनियाभर के निवेशकों की नजर है। बीते शुक्रवार को एसएंडपी 500 में 6 प्रतिशत की बड़ी गिरावट आई। वहीं, डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 2,231 अंक लुढ़क गया था। नैस्डैक की बात करें तो यह 948.58 अंक गिरकर 15,602.03 अंक पर बंद हुआ था। यह अमेरिकी शेयर बाजार में कोविड-19 महामारी के बाद सबसे बड़ी गिरावट थी। इधर, ग्लोबल मार्केट को लेकर एक डराने वाली रिपोर्ट सामने आई है।

क्या है रिपोर्ट

प्रसिद्ध हार्वर्ड विश्वविद्यालय से कानून में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त जिम क्रैमर, द स्ट्रीट के फाउंडर और सीएनबीसी शो "मैड मनी" के होस्ट ने ग्लोबल मार्केट के निवेशकों को सोमवार, 7 अप्रैल को शेयर बाजारों के फिर से खुलने के बाद होने वाली संभावित खूनखराबे के बारे में चेतावनी दी। समाचार पोर्टल एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, जिम क्रैमर का अनुमान है कि सोमवार का शेयर बाजार संभवतः 1987 के 'ब्लैक मंडे' जैसा होगा, जिसे 19 अक्टूबर 1987 को पहले समकालीन ग्लोबल आर्थिक संकट के समय देखा गया था। क्रैमर के मुताबिक, संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य देशों के बीच चल रहे व्यापार युद्ध में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अगले कदम पर निर्भर होंगे। समाचार रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, "यदि राष्ट्रपति ट्रम्प अड़ियल रुख अपनाते हैं और पिछले कुछ दिनों में जो नुकसान मैंने देखा है, उसे कम करने के लिए कुछ नहीं करते हैं, तो मैं यहां रचनात्मक नहीं हो पाऊंगा।" बता दें कि यह चेतावनी अमेरिकी शेयर बाजारों में कोविड-19 वैश्विक महामारी के बाद सबसे खराब कारोबारी सत्र और सबसे बड़ी गिरावट के बाद आई है।

ये भी पढ़ें:₹792 से टूटकर ₹1 पर आ गया यह शेयर, 1 लाख का निवेश घटकर ₹225 रह गया
ये भी पढ़ें:कर्ज फ्री होगी यह कंपनी! ₹315 का शेयर, रेखा झुनझुनवाला के पास भी 27 लाख शेयर

ब्लैक मंडे को क्या हुआ था?

अमेरिकी फेडरल रिजर्व (फेड) के आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, 19 अक्टूबर 1987 को, जिसे 'ब्लैक मंडे' के नाम से भी जाना जाता है, डॉव जोन्स एक ही कारोबारी सत्र में 22.6 प्रतिशत गिर गया, जो इतिहास में सबसे बड़ी एक दिवसीय शेयर बाजार क्रैश था।

भारतीय शेयर बाजार पर भी असर?

इस सप्ताह स्थानीय शेयर बाजारों में कई तरह के घटनाक्रमों के बीच काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। एनालिस्ट कहना है कि एक तरफ निवेशक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए शुल्क के वैश्विक व्यापार और महंगाई पर व्यापक असर का आकलन कर रहे हैं, वहीं सप्ताह के दौरान भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति की बैठक भी है। इसके अलावा अमेरिका से मुद्रास्फीति के आंकड़े भी आने हैं। ये सभी घटनाक्रम बाजार को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

विशेषज्ञों के अनुसार, निवेशकों को आशंका है कि एक पूर्ण व्यापार युद्ध वैश्विक व्यापार और आर्थिक वृद्धि को प्रभावित करेगा। मास्टर ट्रस्ट ग्रुप के निदेशक पुनीत सिंघानिया ने कहा, ‘‘यह सप्ताह वैश्विक और भारतीय बाजारों के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दुनिया के विभिन्न देशों पर शुल्क लगाया है, जिससे व्यापक व्यापार युद्ध और वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंकाएं बढ़ गई हैं।’’ सिंघानिया ने कहा, ‘‘अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़े और फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक का ब्योरा भी सप्ताह के दौरान जारी किया जाएगा।’’

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें