राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जारी किया रैंकिंग
फरवरी 2025 की डीसीएलआर रैंकिंग में शेखपुरा ने पहला स्थान प्राप्त किया है, जबकि पूर्णिया का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा। बांका और दरभंगा ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। कई जिलों को सुधार की...

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने फरवरी 2025 की डीसीएलआर की रैंकिंग जारी की है। डीसीएलआर की रैंकिंग से स्पष्ट होता है कि राज्य में कई जिलों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जबकि कई जिलों को अभी लंबा रास्ता तय करना है। यह रैंकिंग न केवल विभागीय प्रदर्शन का सूचक है, बल्कि जिलों के विकास और नागरिक सुविधाओं से भी सीधा संबंध रखता है। आगामी महीनों में सुधारात्मक प्रयासों के साथ यह उम्मीद किया जा सकता है कि सभी जिले बेहतर प्रदर्शन की दिशा में कदम बढ़ाएंगे। विभागीय मासिक रिपोर्ट में राज्यभर के सभी 101 डीसीएलआर की कार्यक्षमता, पारदर्शिता और कार्य निष्पादन के आधार पर मूल्यांकन किया है। रैंकिंग में कई जिलों ने शानदार प्रदर्शन किया है, तो कई जिलों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
राज्य स्तर पर शेखपुरा डीसीएलआर रहा सबसे आगे
फरवरी माह की रैंकिंग तालिका में शेखपुरा डीसीएलआर ने सभी जिलों को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है। दूसरे स्थान पर बांका और तीसरे स्थान पर दरभंगा जिले के बेनीपुर डीसीएलआर ने अपना स्थान बनाया है। यह तीनों जिले प्रशासनिक दक्षता और भूमि सुधार कार्यों में निरंतरता के लिए सराहे गए हैं। वहीं पूर्णिया जिले के डीसीएलआर की रैंकिंग संतोषजनक नहीं रही। बनमनखी डीसीएलआर पिछले जनवरी माह की रैंकिंग में 24 वे स्थान से नीचे लूढ़कर फरवरी माह में 25 वें स्थान पर पहुंचे है। धमदाहा डीसीएलआर पिछले जनवरी माह की 38 वीं रैंकिंग को फरवरी माह में भी बरकरार रख पाया है। बायसी डीसीएलआर जनवरी माह में 34 वे स्थान से लुढ़ककर फरवरी माह की रैंकिंग में 45वें स्थान पर पहुंच गये हैं। वही पूर्णिया सदर अनुमंडल जनवरी माह की रैंकिंग में 55 वे स्थान पर थे, जहां से नीचे लुढ़ककर 66 वें स्थान पर पहुंच गये है। इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि जिले को राज्य के अन्य अग्रणी जिलों की तुलना में अभी काफी सुधार की जरूरत है।
पूर्णिया प्रमंडल के अन्य जिलों की बात करें तो फरवरी माह की रैंकिंग में कटिहार सदर डीसीएलआर 54 वें,मनिहारी डीसीएलआर 68 वें, बारसोई डीसीएलआर 89 वें, किशनगंज डीसीएलआर 83 वें, अररिया सदर डीसीएलआर 70 वें तथा फारबिसगंज डीसीएलआर 94 वें स्थान पर है। इन आंकड़ों से साफ है कि पूर्णिया प्रमंडल की समग्र स्थिति औसत से नीचे बनी हुई है। यह प्रमंडल विकास और कार्यप्रणाली के मामले में अन्य प्रमंडलों से पिछड़ता नजर आ रहा है।
जबकि रैंकिंग तालिका में भागलपुर के नवगछिया डीसीएलआर को 100 वां स्थान और खगड़िया जिले के गोगरी डीसीएलआर को 101 वां जो सबसे अंतिम स्थान पर है। यह दोनों अनुमंडल राजस्व और भूमि सुधार विभाग की कसौटी पर सबसे निचले पायदान पर रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।