कंगाल कर रहा टाटा का यह शेयर, ₹60 के नीचे आ गया भाव, कभी ₹291 था दाम, गिरावट के बीच निवेशक छोड़ रहे साथ
- Tata Group Stock: कंपनी के शेयर इस साल अब तक 29% तक टूट गए और सालभर में 28% तक गिर गए हैं। इस दौरान इसकी कीमत लगभग 80 रुपये से गिरकर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है। लंबी अवधि में टाटा के इस शेयर ने तगड़ा नुकसान कराया है।

Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेलिसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड यानी टीटीएमएल (TTML) के शेयर इन दिनों चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 4% से अधिक टूटकर 57.20 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। कंपनी के शेयर इस साल अब तक 29% तक टूट गए और सालभर में 28% तक गिर गए हैं। इस दौरान इसकी कीमत लगभग 80 रुपये से गिरकर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है। हालांकि, लंबी अवधि में टाटा के इस शेयर ने तगड़ा नुकसान कराया है।
80% से अधिक टूट गया भाव
बता दें कि टीटीएमएल के शेयर ने 11 जनवरी 2022 को अपने ऐतिहासिक उच्चतम स्तर ₹291 तक पहुंच गया था। तब से अब तक कंपनी के शेयर में 81% तक की गिरावट देखी गई है। हालांकि, पिछले पांच साल में इसका रिटर्न 2800% का है। इस अवधि में टाटा के इस शेयर की कीमत 2 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई। टीटीएमएल के शेयर का 52 वीक का हाई प्राइस 111.48 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 54.01 रुपये है। इसका मार्केट कैप 11,309.26 करोड़ रुपये है।
कंपनी का कारोबार
टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड अपनी सहायक कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड के साथ उद्यमों के लिए डिजिटल कनेक्टिविटी और प्रमुख क्लाउड सॉल्यूशन प्रोवाइडर है। कंपनी उद्यम ग्राहकों को विभिन्न वायरलाइन वॉयस, डेटा, क्लाउड और सास समाधान प्रदान करने पर फोकस करती है। कंपनी डेटा, क्लाउड और SaaS सॉल्यूशन कारोबार इकोसिस्टम को जोड़ने का काम करती है। टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र लिमिटेड (टीटीएमएल) को 13 मार्च, 1995 को शामिल किया गया था।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।