Hindi NewsBihar NewsMunger NewsShopkeeper Krishna Yadav Reports Robbery and Assault by Villagers in Tarapur

दुकान में लूट एवं मारपीट को लेकर दर्ज करायी प्राथमिकी

तारापुर के संजय यादव के बेटे कृष्णा यादव ने अपनी दुकान में ग्रामीणों द्वारा लूटपाट और मारपीट का मामला दर्ज कराया है। चार अप्रैल की रात, गांव के कुछ लोग दुकान में घुसकर 42,785 रुपये लूट ले गए और विरोध...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 7 April 2025 02:57 AM
share Share
Follow Us on
दुकान में लूट एवं मारपीट को लेकर दर्ज करायी प्राथमिकी

तारापुर, निज संवाददाता। खुदिया नहर मोड़ के समीप चाय नास्ता की दुकान चला रहे अफजलनगर के संजय यादव के पुत्र कृष्णा यादव उर्फ विनोद यादव ने अपने ही ग्रामीणों पर दुकान में लूटपाट करने व मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाते हुए तारापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। आवेदन में पीड़ित श्री यादव ने बताया है कि चार अप्रैल की रात गांव के ही स्व. बनारसी यादव का पुत्र कृपाली यादव, कृपाली यादव का पुत्र विकास कुमार, पांडव कुमार सहित आठ दस अज्ञात लोग पहुंचे और दुकान में लूटपाट करने लगा। गल्ला से 42,785 रुपये ले लिया। विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया। थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि मारपीट करने व दुकान में तोड़फोड़ करने को लेकर पीड़ित ने आवेदन दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें