दुकान में लूट एवं मारपीट को लेकर दर्ज करायी प्राथमिकी
तारापुर के संजय यादव के बेटे कृष्णा यादव ने अपनी दुकान में ग्रामीणों द्वारा लूटपाट और मारपीट का मामला दर्ज कराया है। चार अप्रैल की रात, गांव के कुछ लोग दुकान में घुसकर 42,785 रुपये लूट ले गए और विरोध...

तारापुर, निज संवाददाता। खुदिया नहर मोड़ के समीप चाय नास्ता की दुकान चला रहे अफजलनगर के संजय यादव के पुत्र कृष्णा यादव उर्फ विनोद यादव ने अपने ही ग्रामीणों पर दुकान में लूटपाट करने व मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाते हुए तारापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। आवेदन में पीड़ित श्री यादव ने बताया है कि चार अप्रैल की रात गांव के ही स्व. बनारसी यादव का पुत्र कृपाली यादव, कृपाली यादव का पुत्र विकास कुमार, पांडव कुमार सहित आठ दस अज्ञात लोग पहुंचे और दुकान में लूटपाट करने लगा। गल्ला से 42,785 रुपये ले लिया। विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया। थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि मारपीट करने व दुकान में तोड़फोड़ करने को लेकर पीड़ित ने आवेदन दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।