Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsAnnual Fair Celebrated at Kali Mata Temple in Rammardhan Village with Devotional Night

काली माता मंदिर परिसर में हुआ देवी जागरण

Chandauli News - शहाबगंज। हिन्दुस्तान संवाद काली माता मंदिर परिसर में हुआ देवी जागरणकाली माता मंदिर परिसर में हुआ देवी जागरणकाली माता मंदिर परिसर में हुआ देवी जागरणकाल

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीMon, 7 April 2025 02:58 AM
share Share
Follow Us on
काली माता मंदिर परिसर में हुआ देवी जागरण

शहाबगंज। क्षेत्र के राममाड़ों गांव स्थित काली माता मंदिर परिसर में हर वर्ष की भांति इस साल भी दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान देवी जागरण का आयोजन किया गया। मेले में दूर दराज से महिला, पुरुष एवं बच्चों ने माता के दर्शन किए। इसके बाद मेले का लुत्फ उठाया। राममाड़ों गांव में माता काली का प्राचीन मंदिर है। यहां दूर-दूर से लोग नवरात्र के दिनों में माता के दर्शन कर अपनी इच्छित मनोकामना पूर्ण करते हैं। बसंतिक नवरात्र में नवमी एवं दशमी दो दिनों तक मेले का आयोजन होता है। इसमें संध्या समय में देवी जागरण होता है। इसमें भक्तों की भारी भीड़ जुटती है। गांव निवासी अनिल तिवारी ने बताया कि माता कि महिमा अपरम्पार है। माता के दरबार में जो आया। वह कभी खाली हाथ नहीं लौटा। माता के दरबार में नारियल, चुनरी, फूल चढ़ाने से ही प्रसन्न हो जाती है। इस मौके पर कमलेश तिवारी, श्याम नारायण, योगेन्द्र सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, उदय यादव, रामनरेश जायसवाल, नकक्षेद जायसवाल, अंतिम चौहान, अच्युतानंद त्रिपाठी आदि भक्त उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें