₹792 से टूटकर ₹1 पर आ गया यह शेयर, 1 लाख का निवेश घटकर ₹225 रह गया, कंपनी पर ₹40413 करोड़ का कर्ज
- कंपनी ने 31 मार्च 2025 तक कुल 40413 करोड़ रुपये के कर्ज की सूचना दी है। इसमें शार्ट और लॉन्ग टर्म के लोन शामिल हैं। कल सोमवार को यह शेयर फोकस में रह सकता है।

Reliance communication share: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर (आरकॉम) बीते शुक्रवार को कारोबार के दौरान 4% तक चढ़कर 1.76 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। करीबन सप्ताहभर बाद शुक्रवार को इस शेयर में ट्रेडिंग देखी गई। बता दें कि आरकॉम के शेयर कल सोमवार को भी कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं। दरअसल, कंपनी ने बीते दिनों कर्ज से संबंधित जानकारी शेयर की है। रिलायंस कम्युनिकेशंस ने 31 मार्च 2025 तक कुल 40413 करोड़ रुपये के कर्ज की सूचना दी है। इसमें शार्ट और लॉन्ग टर्म के लोन शामिल हैं।
क्या है डिटेल
रिलायंस कम्युनिकेशंस द्वारा 4 अप्रैल को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक, रिलायंस कम्युनिकेशंस ने 31 मार्च, 2025 तक कुल ₹40,413 करोड़ की कर्ज की सूचना दी, जिसमें अल्पकालिक और दीर्घकालिक ऋण दोनों शामिल हैं। हालांकि, इस इसमें बैंकों और वित्तीय संस्थानों से लिए गए ऋणों पर ₹30,116 करोड़ की अर्जित ब्याज राशि शामिल नहीं है, न ही इसमें गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) पर ₹3,361 करोड़ का ब्याज शामिल है। कंपनी ने 31 मार्च, 2025 तक कर्जों/वित्तीय संस्थानों और लिस्टेड कर्ज सिक्योरिटीज पर ब्याज/मूल राशि के पुनर्भुगतान में चूक के संबंध में सेबी परिपत्र के अनुसार स्टॉक एक्सचेंजों को खुलासा किया। रिलायंस कम्युनिकेशंस ने कहा कि सूचीबद्ध इकाई का अल्पकालिक और दीर्घकालिक ऋण सहित कुल वित्तीय ऋण 40,413 करोड़ रुपये है। रिलायंस कम्युनिकेशंस ने कहा, "रिलायंस कम्युनिकेशंस वर्तमान में दिवाला और दिवालियापन संहिता, 2016 के प्रावधानों के अनुसार कॉर्पोरेट दिवालियापन समाधान प्रक्रिया से गुजर रही है। इसलिए, आरकॉम के ऋणों का समाधान संहिता के प्रावधानों के अनुसार किया जाएगा।"
लगातार टूट रहा था शेयर
रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर की कीमत एक महीने में 9% से अधिक बढ़ी है। लेकिन साल-दर-साल (YTD) आधार पर इसमें 10% की गिरावट आई है। पिछले छह महीनों में टेलीकॉम कंपनी के शेयरों में 28% की गिरावट आई है। वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 9% की गिरावट आई है। 11 जनवरी 2008 में कंपनी के शेयर 792 रुपये के भाव पर बिक रहे थे। तब से अब तक में इसमें करीबन 99% तक की गिरावट देखी गई। इस दौरान एक लाख का निवेश घटकर मात्र 225 रुपये रह गया। हालांकि, पिछले पांच साल में इसमें 150% तक की तेजी देखी गई।