Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsLand Fraud Case Son Alleges Fake Documents Used to Claim 23 Bighas After Father s Death

संतानहीन दिखा कर 23 बीघा जमीन हड़पने का आरोप

Azamgarh News - अहरौला के कंदरी गांव में एक व्यक्ति की मौत के बाद उसके बेटे को संतानहीन दिखा कर 23 बीघा जमीन हड़पने का मामला सामने आया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और कूट रचित...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Mon, 7 April 2025 02:57 AM
share Share
Follow Us on
संतानहीन दिखा कर 23 बीघा जमीन हड़पने का आरोप

अहरौला, हिन्दुस्तान संवाद । अहरौला थाना क्षेत्र के कंदरी गांव में एक व्यक्ति की मौत के बाद बेटे के रहते हुए भी उसे संतानहीन दिखा कर 23 बीघा जमीन हड़पने का मामला सामने आया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस ने दो महिलाओं सहित सात लोगों पर धोखाधड़ी और कूट रचित दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कंदरी गांव निवासी जुबेर अहमद ने पिछले साल 19 नवंबर को मुख्यमंत्री के नाम शिकायती पत्र भेजा। जुबेर अहमद के अनुसार उसके पिता शहजाद की सात मार्च 2010 को मौत हो गई। उस समय वह छोटा था और उसकी मां उसे मुंबई में लेकर रहने लगी। वहां वह पढ़ाई कर रहा था। कुछ दिन बाद जब वह अपने गांव कंदरी आया तो पता चला कि गांव के कुछ लोगों ने फर्जी ढंग से कागजात तैयार कर उसके पिता को निसंतान दिखा दिया और उसी आधार पर उसके गांव की 20 बीघा भूमि और इमामगढ़ गांव की तीन बीघा जमीन अपने नाम करा लिया। जुबेर अहमद के अनुसार शासन के आदेश पर इस प्रकरण की जांच जिलाधिकारी से कराई गई। जांच के बाद सात लोगों के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें