Video The person was smoking a cigarette in the flight the government said - this cannot be tolerated Video - Business News India फ्लाइट में सिगरेट फूंक रहा था शख्स, सरकार ने कहा- ये बर्दाश्त नहीं; देखें Video, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Video The person was smoking a cigarette in the flight the government said - this cannot be tolerated Video - Business News India

फ्लाइट में सिगरेट फूंक रहा था शख्स, सरकार ने कहा- ये बर्दाश्त नहीं; देखें Video

वीडियो में यात्रियों से भरे हवाई जहाज में एक शख्स सीट पर लेटकर सिगरेट पी रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहे व्यक्ति कि इस छोटी इसी गलती की वजह से सैकड़ों यात्रियों की जान खतरे में पड़ सकती थी।

Tarun Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 11 Aug 2022 12:06 PM
share Share
Follow Us on
फ्लाइट में सिगरेट फूंक रहा था शख्स, सरकार ने कहा- ये बर्दाश्त नहीं; देखें Video

उत्तराखंड के विधायक उमेश कुमार एक वीडियो ने ट्विटर पर सनसनी पैदा कर दी है। इस वीडियो में यात्रियों से भरे हवाई जहाज में एक शख्स सीट पर लेटकर सिगरेट पी रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहे व्यक्ति कि इस छोटी इसी गलती की वजह से फ्लाइट में मौजूद सैकड़ों यात्रियों की जान खतरे में पड़ सकती थी। अब इस पूरे मसले पर सरकार की तरफ से सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान आया है। 

क्या मंत्री क्या कुछ है? 

इस पूरे प्रकरण पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जवाब देते हुए कहा कि इसकी जांच चल रही है। इसी तरह के खतरनाक बर्ताव को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो में दिखाई दे रहा व्यक्ति कौन है? साथ ही यह किसी फ्लाइट का वीडियो है और कब का है?  

11 अगस्त की दोपहर तक 80 हजार से अधिक लोग इस वीडियो को ट्विटर पर देख चुके थे। कमेंट बाॅक्स में लोग पूछ रहे हैं कि अधिकारियों के द्वारा इतनी बड़ी चूक हो कैसे गई? बता दें, हवाई यात्रा के दौरान यात्री अपने साथ ऐसा सामान नहीं ले जा सकते जिससे फ्लाइट में आग लगे। साथ ही धूम्रपान पर भी रोक है। ऐसे में यह सवाल उठाना लाजिमी है कि कैसे कोई व्यक्ति अपने साथ सिगरेट और लाइटर ले जा सकता है।  

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।