5 दिन में 40% टूट गए इस सरकारी बैंक के शेयर, QIP के बाद शेयरों का बुरा हाल
- पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयरों में 5 दिन में 40% से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। बैंक के शेयर इस अवधि में 45.88 रुपये से टूटकर 27.20 रुपये पर जा पहुंचे हैं। बैंक के शेयर 4 अप्रैल को 52 हफ्ते के नए निचले स्तर पर पहुंच गए हैं।

पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयर धड़ाम हो गए हैं। सरकारी बैंक के शेयर शुक्रवार को BSE में 9 पर्सेंट से अधिक की गिरावट के साथ 27.20 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयरों में पांच दिन में 40 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। इस अवधि में बैंक के शेयर 45.88 रुपये से टूटकर 27.20 रुपये पर जा पहुंचे हैं। बैंक के शेयर 4 अप्रैल को 52 हफ्ते के अपने नए निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 73.62 रुपये है।
फंड जुटाने के बाद बैंक के शेयरों में तेज गिरावट
पंजाब एंड सिंध बैंक ने पिछले शुक्रवार को घोषणा की थी कि उसने 1219 करोड़ रुपये जुटाए हैं। बैंक ने अपने क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) एक्सरसाइज के तहत इंस्टीट्यूशंस को शेयर बेचकर यह फंड जुटाया है। पंजाब एंड सिंध बैंक के क्यूआईपी में शेयरों का एक बड़ा हिस्सा लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) को इश्यू किया गया है। पंजाब एंड सिंध बैंक के QIP में एलआईसी से 200 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं। वहीं, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस को टोटल क्यूआईपी शेयरों का 8.2 पर्सेंट इश्यू किया गया है। पंजाब एंड सिंध बैंक ने अपने क्यूआईपी के तहत सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक को भी शेयर इश्यू किए हैं।
6 महीने में 49% से ज्यादा लुढ़क गए हैं बैंक के शेयर
पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयर पिछले छह महीने में 49 पर्सेंट से अधिक टूट गए हैं। सरकारी बैंक के शेयर 4 अक्टूबर 2024 को 52.89 रुपये पर थे। बैंक के शेयर 4 अप्रैल 2025 को 27.20 रुपये पर जा पहुंचे हैं। वहीं, पिछले एक साल में बैंक के शेयरों में 58 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। 52 हफ्ते के हाई लेवल से पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयर 60 पर्सेंट से अधिक टूट गए हैं। बैंक के शेयर 29 जुलाई 2024 को 73.62 रुपये पर थे। बैंक के शेयर 4 अप्रैल 2024 को 27.20 रुपये पर पहुंच गए हैं।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।