इस शेयर में 50% से भी ज्यादा की आएगी तेजी, ब्रोकरेज ने कहा- मुनाफे के लिए खरीदो
- शेयर शुक्रवार को 205.85 रुपये के निचले स्तर पर तक गया था। इस लिहाज से शेयर 50% से अधिक बढ़ सकता है। दिसंबर 2024 में शेयर की कीमत 304.50 रुपये तक गई थी।

Zomato share price: ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी जोमैटो के शेयर में सुस्ती का माहौल है। हालांकि, इस माहौल के बीच जोमैटो के शेयर को लेकर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं। गोल्डमैन सैक्स ने शुक्रवार को जोमैटो के शेयर के लिए नया टारगेट प्राइस दिया। गोल्डमैन सैक्स ने जोमैटो के शेयर पर 310 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ "खरीदें" रेटिंग दी है। बता दें कि शेयर शुक्रवार को 205.85 रुपये के निचले स्तर पर तक गया था। इस लिहाज से शेयर 50% से अधिक बढ़ सकता है।
शेयर का परफॉर्मेंस
हाल के महीनों में शेयर दबाव में रहा है। पिछले साल भर में जोमैटो ने 17.5% की बढ़त हासिल की है लेकिन पिछले छह महीनों में इसमें 22% की गिरावट आई है। पिछले महीने में शेयर में 5.7% की गिरावट आई है। दिसंबर 2024 में शेयर की कीमत 304.50 रुपये तक गई थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। जून 2024 में शेयर 146.85 रुपये तक आ गया, जो 52 हफ्ते का लो है।
जोमैटो को राहत
हाल ही में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) दिल्ली ने जोमैटो के पक्ष में एक बड़ा फैसला दिया है। ट्रिब्यूनल ने यूनिफॉर्म सप्लायर नोना लाइफस्टाइल द्वारा ₹1.64 करोड़ के कथित भुगतान डिफॉल्ट पर दायर की गई दिवालियापन याचिका को खारिज कर दिया। एनसीएलटी ने दिवालियापन और दिवालियापन संहिता (आईबीसी) का अनुपालन न करने का हवाला देते हुए प्रक्रियात्मक आधार पर जोमैटो के खिलाफ दिवालियापन याचिका को खारिज किया।
इटर्नल के प्रस्ताव को मंजूरी
बीते मार्च महीने में जोमैटो के शेयरधारकों ने कंपनी का नाम बदलकर ‘इटर्नल’ करने के लिए एक विशेष प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। हालांकि, खाद्य वितरण कारोबार का ब्रांड नाम और ऐप का नाम ‘जोमैटो’ ही रहेगा। इटर्नल में फिलहाल चार प्रमुख व्यवसाय - जोमैटो, ब्लिंकिट, डिस्ट्रिक्ट और हाइपरप्योर - शामिल होंगे। जोमैटो के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दीपिंदर गोयल के मुताबिक कंपनी की कॉरपोरेट वेबसाइट का पता ‘जोमैटो.कॉम’ से बदलकर ‘इटर्नल.कॉम’ हो जाएगा।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।