Laxmi Organic shares climbed more than 11 percent company raised 259 crore rupee through QIP - Business News India रॉकेट से भागे केमिकल कंपनी के शेयर, 259 करोड़ रुपये का जुटाया है फंड, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Laxmi Organic shares climbed more than 11 percent company raised 259 crore rupee through QIP - Business News India

रॉकेट से भागे केमिकल कंपनी के शेयर, 259 करोड़ रुपये का जुटाया है फंड

केमिकल इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी लक्ष्मी ऑर्गेनिक के शेयर बुधवार को 11% से अधिक की तेजी के साथ 305.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी ने QIP इश्यू के जरिए 259 करोड़ रुपये का फंड जुटाया है।

Vishnu Kumar Soni लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 11 Oct 2023 12:23 PM
share Share
Follow Us on
रॉकेट से भागे केमिकल कंपनी के शेयर, 259 करोड़ रुपये का जुटाया है फंड

स्पेशियलिटी केमिकल इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी लक्ष्मी ऑर्गेनिक के शेयरों में बुधवार को रॉकेट सी तेजी आई है। लक्ष्मी ऑर्गेनिक (Laxmi Organic) के शेयर 11 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 305.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर मंगलवार को 271.15 रुपये पर बंद हुए थे। लक्ष्मी ऑर्गेनिक के शेयरों में यह उछाल एक बड़ी खबर की वजह से आया है। दरअसल, कंपनी ने क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 259 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

96.25 लाख इक्विटी शेयरों के अलोकेशन को मंजूरी
लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज के बोर्ड ने 269.20 रुपये के इश्यू प्राइस पर 96.25 लाख इक्विटी शेयरों के अलोकेशन को मंजूरी दे दी है। इश्यू प्राइस, 283.27 रुपये के फ्लोर प्राइस से 4.97 पर्सेंट डिस्काउंट पर है। कंपनी का क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू 5 अक्टूबर को ओपन हुआ और यह 10 अक्टूबर को बंद हुआ है। कंपनी की पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल भी 53.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 55 करोड़ रुपये हो गई है। लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज फार्मास्युटिकल्स, एग्रो केमिकल्स, फूड पैकेजिंग, पिगमेंटस और कोटिंग्स के लिए स्पेशियलिटी केमिकल्स बनाती है। 

एक साल में कंपनी के शेयरों में 10% की गिरावट
लक्ष्मी ऑर्गेनिक (Laxmi Organic) के शेयरों में पिछले एक साल में करीब 10 पर्सेंट की गिरावट आई है। कंपनी के शेयर 11 अक्टूबर 2022 को 331.20 रुपये पर थे। लक्ष्मी ऑर्गेनिक के शेयर 11 अक्टूबर 2023 को 305.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 17 पर्सेंट का उछाल आया है। लक्ष्मी ऑर्गेनिक के शेयर 11 अप्रैल 2023 को 258.80 रुपये पर थे, जो कि अब 305.90 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 340.70 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 220.70 रुपये है।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।