डिफेंस स्टॉक ने किया मालामाल, 2021 में आया था IPO, एक्सपर्ट बुलिश
पारस डिफेंस के शेयर 447.10 रुपये के लेवल पर मार्च 2023 में थे। तब से अब तक यह स्टॉक 80% की बढ़त हासिल करने में सफल रहा है। वहीं, पिछले एक साल में पारस डिफेंस ने निवेशकों को 35% का रिटर्न दिया है।

Defence Stock: डिफेंस सेक्टर की कंपनियों का इस समय शेयर बाजार में बोलबाला है। अब पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज (Paras Defence and Space Technologies Ltd) को ही देख लें। शुक्रवार को कंपनी के शेयर 799 रुपये के लेवल तक पहुंच गए थे। जोकि 52 वीक हाई 848 रुपये के करीब है। हालांकि, बाजार बंद होने के समय यह डिफेंस स्टॉक गिरकर 794 रुपये के लेवल पर आ गया था। कंपनी के शेयर 1.24 प्रतिशत तक लुढ़क गए थे।
80% का फायदा
पारस डिफेंस के शेयर 447.10 रुपये के लेवल पर मार्च 2023 में थे। तब से अब तक यह स्टॉक 80 प्रतिशत की बढ़त हासिल करने में सफल रहा है। वहीं, पिछले एक साल में पारस डिफेंस ने निवेशकों को 35 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। निवेशकों के नजरिए से पिछला एक महीना भी शानदार रहा है। इस दौरान स्टॉक का भाव 12 प्रतिशत की बढ़त हासिल करने में सफल रहा है।
क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट
बिजनेस टु़डे की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज हाउस च्वाइस ब्रोकिंग का मानना है कि शेयर आने वाले समय में 900 रुपये के लेवल तक जा सकता है। ब्रोकरेज हाउस ने 715 रुपये का स्टॉप लॉस रखा है। अगर ऐसा हुआ कंपनी के शेयर 52 वीक हाई के लेवल को क्रॉस कर जाएंगे।
2021 में आया था IPO
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 2021 में आया था। कंपनी के आईपीओ का साइज 171 करोड़ रुपये का थआ। वहीं, आईपीओ का प्राइस बैंड 175 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। कंपनी के शेयर पहले दिन 500 रुपये के करीब पहुंच गए थे।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।