PM मोदी ने दी बड़ी सौगात, सरकारी शिप कंपनी के शेयर बने रॉकेट, कमजोर बाजार में भी 11% से ज्यादा तेजी
कोचीन शिपयार्ड के शेयर 12% की तेजी के साथ 887.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कोचीन शिपयार्ड के 310 मीटर के ड्राई डॉक, इंटरनेशनल शिप रिपेयर फैसिलिटी का उद्घाटन किया है

सरकारी शिपबिल्डिंग और शिप रिपेयर कंपनी कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में रॉकेट सी तेजी आई है। कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) के शेयर बुधवार को करीब 12 पर्सेंट की तेजी के साथ 887.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। सरकारी कंपनी के शेयर 52 हफ्ते के नए हाई पर पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कोचीन शिपयार्ड के 310 मीटर के ड्राई डॉक और इंटरनेशनल शिप रिपेयर फैसिलिटी (ISRF) का उद्घाटन किया है। यह प्रोजेक्ट्स 2769 करोड़ रुपये की कंबाइंड कॉस्ट से बने हैं। कोच्चि बेस्ड सरकारी कंपनी कोचीन शिपयार्ड के 50 साल के इतिहास में यह सबसे बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट्स हैं।
10 महीने में शेयरों में 325% की तेजी
सरकारी कंपनी कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) के शेयरों में पिछले 10 महीने में ताबड़तोड़ तेजी आई है। कंपनी के शेयर 28 मार्च 2023 को 208.10 रुपये पर थे। कोचीन शिपयार्ड के शेयर 17 जनवरी 2024 को 887.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 10 महीने में ही कोचीन शिपयार्ड के शेयर 325 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। वहीं, पिछले 6 महीने में सरकारी शिपबिल्डिंग कंपनी के शेयरों में 170 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 17 जुलाई 2023 को 329.45 रुपये पर थे, जो कि 17 जनवरी 2024 को 887.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 1 महीने में कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में 40 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है।
4 साल में शेयरों में 680% से ज्यादा का उछाल
कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) के शेयरों में पिछले 4 साल से भी कम में 680 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। सरकारी कंपनी के शेयर 29 मई 2020 को 112.30 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 17 जनवरी 2024 को 887.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 205.50 रुपये है। कोचीन शिपयार्ड ने हाल में 10 रुपये फेस वैल्यू वाले अपने शेयरों को 5 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों में बांटा है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।