Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़CBI arrests GAIL Executive Director in Rs 50 lakh bribery case share detail here - Business News India

GAIL के बड़े अधिकारी को CBI ने किया गिरफ्तार, ₹50 लाख रिश्चत का है आरोप

केबी सिंह पर गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट्स में कुछ ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए पैसे की लेनदेन के आरोप लगे हैं। केबी सिंह के साथ चार अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 5 Sep 2023 03:28 PM
share Share

सीबीआई (CBI) ने 50 लाख रुपये के कथित रिश्वत मामले में गेल के एक कार्यकारी निदेशक केबी सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। केबी सिंह पर गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट्स में कुछ ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए पैसे की लेनदेन के आरोप लगे हैं। केबी सिंह के साथ चार अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है। इनमें से वडोदरा के एडवांस इंफ्रास्ट्रक्चर के निदेशक सुरेंद्र कुमार भी शामिल हैं।

क्या है मामला: न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि यह रिश्वत गेल के 2 पाइपलाइन प्रोजेक्ट- श्रीकाकुलम से अंगुल और विजयपुर से औरैया में कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए दी गई थी। सीबीआई को रिश्वत की लेनदेन के बारे में इनपुट मिला था, जिसके बाद गिरफ्तारियां की गई हैं। मामले के सिलसिले में दिल्ली, नोएडा और विशाखापत्तनम में कई स्थानों पर तलाशी चल रही है।

 

शेयर का हाल: इस बीच, बाजार में गेल इंडिया के शेयरों में उतार-चढ़ाव रहा। यह शेयर 1 प्रतिशत की तेजी के साथ 127 रुपये पर था। शेयर का यह 52 हफ्ते का उच्च्तम स्तर है। इसका मार्केट कैप 81000 करोड़ रुपये के पार है। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें