फड़-खोखा व्यापारियों ने पालिका से लगाई गुहार
नैनीताल के रेहड़ी-पटरी हॉकर्स एसोसिएशन ने नगर पालिका से पंत पार्क में फड़ लगाने की अनुमति मांगी है। व्यापारियों का कहना है कि पालिका गेट के पास आवंटित स्थान पर कारोबार नहीं चल रहा है, जिससे उनकी...

नैनीताल। रेहड़ी-पटरी हॉकर्स एसोसिएशन ने नगर पालिका से पंत पार्क में फड़ लगाने की अनुमति देने की मांग की है। शुक्रवार को एसोसिएशन के अध्यक्ष जमीर अहमद के नेतृत्व में व्यापारियों ने पालिका के अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी को ज्ञापन सौंपा। जमीर ने बताया कि पालिका गेट पार्किंग क्षेत्र के समीप आवंटित स्थान पर कारोबार नहीं चल पा रहा है, जिससे फड़ खोखा व्यापारियों की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है। उन्होंने पालिका से पंत पार्क में जारी निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने की अपील की, ताकि व्यापारियों को वहां कारोबार करने की सुविधा मिल सके। ज्ञापन में वर्ष 2018 में हाईकोर्ट द्वारा जारी आदेश का भी जिक्र किया गया, जिसमें फड़ खोखा व्यापारियों को पंत पार्क में स्थान आवंटित करने के निर्देश दिए गए थे। जमीर अहमद ने कहा कि सीजन शुरू हो चुका है, यदि जल्द निर्णय नहीं लिया गया तो वे पंत पार्क में फड़ लगाने को मजबूर होंगे। व्यापारियों ने पालिका प्रशासन से आग्रह किया कि उनकी गंभीर आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए शीघ्र निर्णय लिया जाए, ताकि वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।