Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsAll India Tailik Sahu Mahasabha Demands Public Holiday for Bhamashah Jayanti

तैलिक साहू महासभा 23 को मनाएगी भामाशाह जयंती

अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा 10 अप्रैल को प्रधानमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन देगी, जिसमें 23 अप्रैल को दानवीर भामाशाह जयंती को सरकारी अवकाश के रूप में मनाने की मांग की जाएगी। बैठक में कंचन देवी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 4 April 2025 06:13 PM
share Share
Follow Us on
तैलिक साहू महासभा 23 को मनाएगी भामाशाह जयंती

अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा की ओर से प्रधानमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन 10 अप्रैल को दिया जाएगा। इसमें दानवीर भामाशाह जयंती पर 23 अप्रैल को सरकारी अवकाश एवं राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की मांग की जाएगी। यह निर्णय बुधवार को एग्रिको क्लब हाउस हॉल में हुई अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश साहू ने बताया कि 23 अप्रैल को दानवीर भामाशाह चौक (एमजीएम अस्पताल गोलचक्कर) पर सेवा शिविर लगाया जाएगा। इसमें भामाशाह की प्रतिमा का दूध से स्नान कराया जाएगा। माल्यार्पण एवं पूजा के बाद आमलोगों के बीच भोग एवं शरबत वितरण किया जाएगा। इससे पहले एग्रिको मैदान से भामाशाह चौक तक बाइक रैली निकाली जाएगी। बैठक में सदस्यों ने विचार रखे और सदस्यता अभियान पर चर्चा की। इस दौरान साकची गोलचक्कर पर रामनवमी सेवा शिविर को सफल बनाने पर मंथन हुआ। बैठक को सफल बनाने में जिला कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार, महामंत्री पप्पू साहू, संचालन समिति सदस्य विनोद गुप्ता, वरीय उपाध्यक्ष रंजीत कुमार साव, शिवलोचन साह, राकेश गुप्ता, नीरज साव, सरजू साव, अजय साव, शैलेंद्र कुमार, प्रभात कुमार, राजू साहू, राजेश प्रसाद, सागर साहू, पिंटू साहू, मंटू गुप्ता, शंकर साहू आदि मौजूद थे।

कंचन बनीं मानगो क्षेत्रीय महिला मोर्चा की अध्यक्ष

बैठक में अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश साहू ने मानगो डिमना रोड निवासी कंचन देवी को मानगो क्षेत्रीय महिला मोर्चा का अध्यक्ष मनोनीत किया। महिलाओं ने माला पहनाकर उनका अभिवादन किया। जिलाध्यक्ष राकेश साहू ने उन्हें नियुक्ति पत्र देकर मनोनीत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें