HDFC Bank Ltd share jumps nearly 3 percent expert give add rating बाजार में मचे हाहाकार के बीच इस बैंक के शेयरों को खरीद रहे है निवेशक, एक्सपर्ट ने दी ‘ADD’ रेटिंग, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़HDFC Bank Ltd share jumps nearly 3 percent expert give add rating

बाजार में मचे हाहाकार के बीच इस बैंक के शेयरों को खरीद रहे है निवेशक, एक्सपर्ट ने दी ‘ADD’ रेटिंग

  • एक तरफ मार्केट का मूड डोनाल्ड ट्रंप की वजह से खराब है। तो वहीं, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank Ltd) के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक के शेयरों का भाव करीब 3 प्रतिशत आज चढ़ गया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 April 2025 01:00 PM
share Share
Follow Us on
बाजार में मचे हाहाकार के बीच इस बैंक के शेयरों को खरीद रहे है निवेशक, एक्सपर्ट ने दी ‘ADD’ रेटिंग

एक तरफ मार्केट का मूड डोनाल्ड ट्रंप की वजह से खराब है। तो वहीं, एचडीएफसी बैंक(HDFC Bank Ltd) के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक के शेयरों का भाव करीब 3 प्रतिशत आज चढ़ गया है। इसके पीछे की वजह बैंक के मार्च बिजनेस को लेकर आए आपडेट को माना जा रहा है।

करीब 3% चढ़ा शेयर

बीएसई में आज यानी शुक्रवार को एचडीएफसी बैंक के शेयर 1808 रुपये के लेवल पर खुले थे। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 2.70 प्रतिशत की तेजी के बाद 1842.20 रुपये के लेवल तक पहुंच गया। हालांकि, फिर इसके बाद कंपनी के शेयरों में नरमी देखने को मिली है। इसके बाद भी प्राइवेट बैंक के शेयर 12 बजे के बाद 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे।

ये भी पढ़ें:डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ‘वार’ से सहमा घरेलू शेयर बाजार, अब क्या करें छोटे निवेशक?

एचडीएफसी बैंक का क्या बिजनेस अपडेट रहा?

एक्सचेंज को दी जानकारी के अनुसार बैंक को टोटल एडवांस 26.40 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है। जोकि सालाना आधार पर 5.4 प्रतिशत बढ़ा है। डिपॉजिट में 15.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। बैंक के बिजनेस अपडेट के अनुसार इस बार डिपॉजिट 25.3 लाख करोड़ रुपये रहा है। एचडीएफसी बैंक करेंट सेविंग अकाउंट्स (CASA) 8.3 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर 5.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। रिटेल लोन में 9 प्रतिशत, कॉमर्शियल और ग्रामीण बैंक के लोन में 12.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

ब्रोकरेज हाउस InCred Equities ने 2150 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। ब्रोकरेज हाउस ने ‘ADD’ रेटिंग दी है।

पिछले 6 महीने के दौरान इस बैंकिंग स्टॉक की कीमतों में 10 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 1 साल में बैंक के शेयरों का भाव 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को बेचने और खरीदने की सलाह नहीं दे रहे हैं।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।