टाटा स्टील के चीफ फाइनेंशियल कंट्रोलर ट्यूब्स बनाए गए सुशील केडिया
टाटा स्टील में 2 अप्रैल से कई संगठनात्मक बदलाव किए गए हैं। सुशील केडिया को चीफ फाइनेंशियल कंट्रोलर ट्यूब्स बनाया गया है। अभिजीत बोस को चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, टीएसबीडीसीएल बनाया गया है। कई आईएल थ्री...

टाटा स्टील में 2 अप्रैल से कई संगठनात्मक बदलाव किए गए हैं। डेपुटेशन पर चल रहे आईएल टू अधिकारी सुशील केडिया को चीफ फाइनेंशियल कन्ट्रोलर ट्यूब्स बनाया गया है। वे कोलकाता से अपना काम करेंगे। वहीं, वर्तमान में चीफ फाइनेंशियल कंट्रोलर ट्यूब्स अभिजीत बोस को चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, टीएसबीडीसीएल बनाया गया है। साथ ही उन्हें तीन साल के लिए टाटा स्टील बिजनेस डिलीवरी सेंटर में भी डेपुटेशन किया गया है। इसके अलावा कई आईएल थ्री अधिकारियों की जिम्मेवारी भी बदली है और उन्हें प्रोन्नति मिली है। जगन्नाथ राव को हेड, स्विचगियर एंड प्रोटेक्शन बनाया गया है। शहजाद कैसर को हेड, बैंकिंग एंड कैश ऑपरेशन्स, मुकेश कुमार को हेड, पेरोल ऑपरेशन्स, अनुज मेंहदीरत्ता को हेड, बिजनेस फाइनेंस, कारपोरेट सर्विसेस और योगान्ता गुप्ता को हेड, एफएमंड, ओएमक्यू बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।