Wheat Procurement Begins in Gurugram District for Rabi Season 2024-25 मंडियों में 2400 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद हुई, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsWheat Procurement Begins in Gurugram District for Rabi Season 2024-25

मंडियों में 2400 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद हुई

गुरुग्राम में रबी सीजन 2024-25 के तहत गेंहू की आवक और खरीद शुरू हो गई है। फर्रुखनगर, जाटौली और सोहना मंडियों में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदा जा रहा है। अब तक 300 किसानों से 2442 मीट्रिक टन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवFri, 4 April 2025 06:13 PM
share Share
Follow Us on
मंडियों में 2400 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद हुई

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। रबी सीजन 2024-25 के तहत जिला की मंडियों में गेंहू की आवक व खरीद शुरू हो चुकी है। जिले में गेंहू की फर्रुखनगर, जाटौली व सोहना मंडी में सरकारी एजेंसियों द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की जा रही। पटौदी के समीप खोड़ में भी गेंहू के लिए खरीद केंद्र बनाया गया है। इन मंडियों में अब तक 300 किसानों से 2442 मीट्रिक टन गेंहू की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की जा चुकी है। डीसी अजय कुमार ने बताया कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत जिला के किसान इन खरीद केंद्रों पर अपनी उपज लेकर आए। किसान मंडी में अपनी उपज अच्छी तरह साफ कर व सुखा कर लाए ताकि उपज का उचित मूल्य प्राप्त हो। जिले की मंडियों में उपज लेकर आने वाले किसानों की सुविधा के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए है। किसानों के लिए बैठने, शौचालय, पीने के पानी आदि उचित व्यवस्था की गई है।

मंडीवार गेंहू की खरीद का विवरण

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अनुसार फर्रुखनगर मंडी में हरियाणा वेयर हाउस कॉर्पोरेशन द्वारा 142 किसानों से 966.7 मीट्रिक टन, जटौली मंडी में 122 किसानों से हैफेड ने 422.6 मीट्रिक टन व हरियाणा वेयर हाऊस कॉर्पोरेशन ने 731.7 मीट्रिक टन तथा सोहना अनाज मंडी में 36 किसानों से 321 मीट्रिक टन गेंहू की सरकारी खरीद की जा चुकी है। जिले में 300 किसानों से 2442 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद हो चुकी है। वहीं गेंहू के लिए खोड़ में भी अतिरिक्त खरीद केंद्र बनाया गया है। जिले में सरसों की खरीद भी निरंतर जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।