भारतीय सेना से मिला 580 करोड़ रुपये का ऑर्डर, डिफेंस कंपनी के शेयरों में रॉकेट सी तेजी
डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों ने नया रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी के शेयर 4% से अधिक की तेजी के साथ 163 रुपये पर पहुंच गए हैं। भारतीय सेना से बड़ा ऑर्डर मिलने से शेयरों में यह तेजी आई है।

डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर गुरुवार को 4 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 163 रुपये पर पहुंच गए हैं। डिफेंस कंपनी के शेयरों का यह नया रिकॉर्ड है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) के शेयरों में यह तेजी एक बड़ा ऑर्डर मिलने की वजह से आई है। डिफेंस कंपनी को भारतीय सेना से 580 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर में राडार के लिए आर्टिफिशियल मैग्नेटिक कंडक्टर (AMC) की सप्लाई की जानी है।
BEL को चालू वित्त वर्ष में मिले 18300 करोड़ रुपये के ऑर्डर
सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने बताया है कि 15 सितंबर 2023 को पिछले डिसक्लोजर के बाद से उसे 3335 करोड़ रुपये के और ऑर्डर मिले हैं। यह ऑर्डर एयरबोर्न अर्ली वॉर्निंग एंड कंट्रोल, अनकूल्ड टीआई साइट्स, सॉफ्टवेयर डिफाइन्ड रेडियोज, इंटीग्रेटेड एयर कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम, पैसिव नाइट विजन बिनोक्यूलर्स के एनुअल मेंटीनेंस कॉन्ट्रैक्ट्स से जुड़े हैं। डिफेंस कंपनी ने बताया है कि उसे वित्त वर्ष 2023-24 में अब तक करीब 18300 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिल चुके हैं।
11 महीने में कंपनी के शेयरों में 85% का उछाल
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में पिछले 11 महीने में 85 पर्सेंट का उछाल आया है। डिफेंस कंपनी के शेयर 30 जनवरी 2023 को 88.95 रुपये पर थे। सरकारी कंपनी के शेयर 7 दिसंबर 2023 को 163 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले 6 महीने में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में 40 पर्सेंट के करीब तेजी आई है। सरकारी कंपनी के शेयर 7 जून 2023 को 118 रुपये पर थे, जो कि अब 163 रुपये पर जा पहुंचे हैं। अगर पिछले 5 साल की बात करें तो सरकारी कंपनी के शेयरों में 500 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 26.80 रुपये से बढ़कर अब 163 रुपये पर आ गए हैं। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 87 रुपये है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।