Avantel limited Share rallied more than 3100 percent in 3 year now company considering bonus Share - Business News India 3100% आई की तूफानी तेजी, अब बोनस शेयर देने की तैयारी में मल्टीबैगर कंपनी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Avantel limited Share rallied more than 3100 percent in 3 year now company considering bonus Share - Business News India

3100% आई की तूफानी तेजी, अब बोनस शेयर देने की तैयारी में मल्टीबैगर कंपनी

टेलिकॉम कंपनी अवांटेल के शेयर पिछले साढ़े तीन साल में 8 रुपये से बढ़कर 270 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में इस अवधि में 3100% से ज्यादा तेजी आई है। कंपनी अब बोनस शेयर देने की तैयारी में है।

Vishnu Kumar Soni लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 9 Oct 2023 05:19 PM
share Share
Follow Us on
3100% आई की तूफानी तेजी, अब बोनस शेयर देने की तैयारी में मल्टीबैगर कंपनी

टेलिकॉम इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी अवांटेल लिमिटेड के शेयरों में पिछले साढ़े तीन साल में ताबड़तोड़ तेजी आई है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 8 रुपये से बढ़कर 270 रुपये के पार पहुंच गए हैं। अवांटेल लिमिटेड (Avantel Limited) के शेयरों में इस पीरियड में 3100 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। कंपनी अब अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। दरअसल, अवांटेल लिमिटेड बोनस शेयर देने पर विचार कर रही है।

बोनस शेयर देने की तैयारी में कंपनी
अवांटेल लिमिटेड (Avantel Limited) ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 9 अक्टूबर 2023 को मीटिंग है। इस मीटिंग में कंपनी के सितंबर तिमाही के अन-ऑडिडेट वित्तीय नतीजों पर विचार और उसे अप्रूव किया जाएगा। इसके अलावा, कंपनी का बोर्ड निवेशकों को बोनस शेयर देने पर भी विचार करेगा। टेलिकॉम कंपनी ने इससे पहले जून 2022 को 3:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया था। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 3 बोनस शेयर दिए थे। 

साढ़े तीन साल में 1 लाख रुपये के बनाए 32 लाख रुपये
अवांटेल लिमिटेड के शेयर 27 मार्च 2020 को 8.30 रुपये पर थे। टेलिकॉम कंपनी के शेयर 9 अक्टूबर 2023 को 270.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले साढ़े तीन साल में 3155 पर्सेंट की तेजी आई है। अगर किसी व्यक्ति ने 27 मार्च 2020 को अवांटेल लिमिटेड के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 32.53 लाख रुपये होती। अवांटेल लिमिटेड के शेयरों में पिछले एक साल में 351 पर्सेंट का उछाल आया है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 60.02 रुपये से बढ़कर 270.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 200 पर्सेंट की तेजी आई है। 

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।