घर में घुसी अनियंत्रित कार, दो जख्मी
शाहकुंड। शाहकुंड-अकबरनगर स्टेट हाइवे 85 पर सादपुर में एक अनियंत्रित कार घर में घुस गई।

शाहकुंड-अकबरनगर स्टेट हाइवे 85 पर सादपुर में एक अनियंत्रित कार घर में घुस गई। कार पहले घर के आगे गुमटी में धक्का मारते हुए घर में घुस गई। गुमटी के पास बैठी सास-बहू पार्वती देवी (65) और लक्ष्मी देवी (25) जख्मी हो गई है। दोनों का शाहकुंड सीएचसी में इलाज चल रहा है। सादपुर के पास घटना उस समय हुई जब शाहकुंड की ओर से कार अकबरनगर की ओर जा रही थी। ग्रामीणों ने बताया कि उसी समय दो बच्चे सड़क पर दौड़ गए। इन्हें बचाने के लिए कार अनियंत्रित हो गई और घर में घुस गई। गंगा यादव के गुमटी का नुकसान हुआ है। जबकि घर मालिक राबो यादव के परिवार का कहना है कि घर के साथ - साथ एक नई बाइक क्षतिग्रस्त हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि कार का चालक पुलिस वर्दी में था। अंदाजा है कि कार किसी पुलिस पदाधिकारी का है। थानाध्यक्ष जयनाथ शरण ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।