नयागांव काली मंदिर में हुआ वार्षिक भंडारा
सुल्तानगंज, निज संवाददाता। नयागांव काली मंदिर में मंगलवार को वार्षिक पूजा के दौरान हजारों

नयागांव काली मंदिर में मंगलवार को वार्षिक पूजा के दौरान हजारों की भीड़ उमड़ी। सरकारी पूजा मंदिर के पुजारी और आचार्य ने विधि-विधान से नियम निष्ठा के साथ किया। मां काली की पूजा-अर्चना के बाद देर शाम तक सैकड़ों पाठा की बलि दी गयी। दर्शन एवं पूजन को लेकर दूर-दूर से भक्त पहुंचे थे। मंदिर के पुजारी चंदन झा और आचार्य विनय शंकर झा ने बताया कि मां के दरबार में भक्त जो भी सच्चे मन से मांगते हैं, मां काली अवश्य पूरी करती है। नयागांव पंचायत के मुखिया संजीव कुमार ने बताया कि दो दिनों से भक्तों की संख्या मंदिर मे बढ़ रही है। बांका सांसद गिरधारी यादव शाम को नयागांव काली मंदिर के वार्षिक पूजा समारोह में पहुंचे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।