विदेशी निवेशकों के लगाए इस छोटे शेयर पर बड़ा दांव, खरीदने की मची लूट, ₹20 पर आया भाव
- Zee Media share price: जी मीडिया कॉर्पोरेशन के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 5% का अपर सर्किट लग गया और यह शेयर 20.22 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था।
Zee Media share price: जी मीडिया कॉर्पोरेशन के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 5% का अपर सर्किट लग गया और यह शेयर 20.22 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। दरअसल, मॉरीशस स्थित यूनिको ग्लोबल अपॉर्चुनिटीज फंड सहित विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) द्वारा कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने के बाद मंगलवार को जी मीडिया कॉर्पोरेशन के शेयर में तेजी देखी गई है।
क्या है डिटेल
जी मीडिया कॉरपोरेशन ने तीन एफपीआई - यूनिको ग्लोबल अपॉर्चुनिटीज फंड लिमिटेड, एबिसु ग्लोबल अपॉर्चुनिटीज फंड लिमिटेड और एएल महा इन्वेस्टमेंट फंड पीसीसी - ओनिक्स स्ट्रैटेजी को 13.33 करोड़ पूरी तरह से परिवर्तनीय वारंट आवंटित किए हैं। कंपनी ने यूनिको ग्लोबल अपॉर्चुनिटीज फंड और एबिसु ग्लोबल अपॉर्चुनिटीज फंड प्रत्येक को 4.5 करोड़ वारंट आवंटित किए हैं, जबकि एएल महा इन्वेस्टमेंट फंड पीसीसी - ओनिक्स स्ट्रैटेजी को 16.24 करोड़ वारंट आवंटित किए गए हैं।
जी मीडिया कॉर्पोरेशन स्टॉक प्राइस
जी मीडिया के शेयर की कीमत एक महीने में 5% से अधिक गिर गई है, लेकिन पिछले तीन महीनों में स्टॉक 47% से अधिक बढ़ गया है और साल-दर-साल (YTD) 35% रिटर्न दिया है। जी मीडिया के शेयर की कीमत एक साल में 27% और तीन साल में 53% से अधिक बढ़ी है। छह महीने में यह शेयर 65% चढ़ गया है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 26.29 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 10 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1,264.62 करोड़ रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।