इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जर बनाती है कंपनी, अब उत्तर प्रदेश से मिला बड़ा ऑर्डर, ₹190 पर आया शेयर
- Servotech Power Systems: इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए चार्जर बनाने वाली कंपनी सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। दरअसल, कंपनी को एक नया ऑर्डर मिला है।
Servotech Power Systems: इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए चार्जर बनाने वाली कंपनी सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। दरअसल, कंपनी को एक नया ऑर्डर मिला है। कंपनी के शेयर आज खुलते ही 1.3% चढ़कर 190.40 रुपये पर पहुंच गए थे। यह इसका इंट्रा डे हाई प्राइस भी है। इससे पहले बीते सोमवार को यह शेयर 187.82 रुपये पर बंद हुआ था। हालांकि, आज दोपहर के कारोबार के दौरान इस शेयर में कुछ मुनाफावसूली देखी गई और 2% तक की गिरावट दर्ज की गई थी।
क्या है डिटेल
बता दें कि सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि उसे उत्तर प्रदेश न्यू और रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (UPNEDA) से 2 मेगावाट ऑन-ग्रिड सौर फोटोवोल्टिक पावर प्लांट का ऑर्डर मिला है। सर्वोटेक उत्तर प्रदेश के 67 रणनीतिक स्थानों पर इन ऑन-ग्रिड सौर ऊर्जा संयंत्रों को डिजाइन, आपूर्ति, स्थापित और चालू करेगा। यह परियोजना उत्तर प्रदेश को स्वच्छ, विश्वसनीय और सस्ती सौर ऊर्जा से सशक्त बनाएगी। बता दें कि पिछले महीने ही कंपनी को बेंगलुरु इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड (BESCOM) से 11 डीसी फास्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट मिला था।
कंपनी के शेयरों के हाल
सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर इन दिनों पस्त चल रहे हैं। पिछले पांच दिन में यह शेयर 3% और महीनेभर में 5% गिरा है। इस साल अब तक यह शेयर 138% चढ़ गया है। इस दौरान इसकी कीमत 77 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई। सालभर में कंपनी के शेयर 145% तक चढ़ गया है। पांच साल में सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर 7200% से अधिक चढ़ा है। इस दौरान यह शेयर 2.52 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 205.40 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 73 रुपये है। इसका मार्केट कैप 4,136.88 करोड़ रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।