Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़HAL IREDA to suzlon energy these companies share focus on 1st april new news came

इरेडा, HAL से लेकर सुजलॉन एनर्जी तक इन कंपनियों के शेयरों में 1 अप्रैल को दिखेगी हलचल, आई हैं बड़ी खबरें

  • Stock to Watch: 3 दिन की छुट्टी के बाद कल यानी 1 अप्रैल को घरेलू शेयर बाजार फिर से खुलने जा रहा है। नए वित्त वर्ष का यह पहला दिन होगा। ऐसे में सभी की निगाह स्टॉक मार्केट में टिकी रहेगी। इन 3 दिनों के दौरान जब शेयर बाजार बंद रहा है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 31 March 2025 06:13 PM
share Share
Follow Us on
इरेडा, HAL से लेकर सुजलॉन एनर्जी तक इन कंपनियों के शेयरों में 1 अप्रैल को दिखेगी हलचल, आई हैं बड़ी खबरें

Stock Market News: 3 दिन की छुट्टी के बाद कल यानी 1 अप्रैल को घरेलू शेयर बाजार फिर से खुलने जा रहा है। नए वित्त वर्ष का यह पहला दिन होगा। ऐसे में सभी की निगाह स्टॉक मार्केट में टिकी रहेगी। इन 3 दिनों के दौरान जब शेयर बाजार बंद रहा है। तब कई कंपनियों को लेकर बड़ी खबरें आई हैं। इन कंपनियों की लिस्ट में टाटा मोटर्स, हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, वारी एनर्जी, सुजलॉन एनर्जी आदि है। आइए एक-एक करके जानते हैं इन कंपनियों को लेकर आए अपडेट्स ...

ये भी पढ़ें:चिल्लरों के भाव बिकने वाली कंपनी दे रही है बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते

1- इरेडा (IREDA Share Price)

इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (IREDA) ने टोक्यो के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच से 26 बिलियन जापानी येन को एग्रीमेंट किया है। बैंक और कंपनी के बीच यह समझौता 27 मार्च को किया गया है। कंपनी को मिला यह आर्थिक सहयोग का उपयोग देश के रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए किया जाएगा।

2- हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL Share Price)

कंपनी के इतिहास में सबसे बड़ा ऑर्डर शुक्रवार को मिला है। सिक्योरिटी मामले के लिए बनी कैबिनेट कमिटी ने शुक्रवार को 156 लाइट कॉमबैट हेलीकॉप्टर (LCH) को खरीदने के लिए अप्रूवल मिल गया है। बता दें, यह डील 62,700 करोड़ रुपये की है।

3- वेदांता लिमिटेड (Vedanta Limited Share Price)

अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली कंपनी ने डिमर्जर का प्लान 31 मार्च से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया है। कंपनी ने 28 मार्च को इसकी जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें:नगदी बढ़ाने के लिए इंडसइंड बैंक ने उठाया है बड़ा कदम, इन बैंकों से डील की खबर

4- वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages)

पेप्सिकी के लिए बॉटलिंग करने वाली कंपनी, घाना बॉटलिंग कंपनी लिमिटेड और तंजानिया बॉटलिंग कंपनी एसए के शेयर एग्रीमेंट खरीद की प्रक्रिया में शामिल हो गई है। यह प्रक्रिया दोनों कंपनियों के 100 प्रतिशत शेयर को खरीदने को लेकर है।

5- वारी एनर्जीज लिमिटेड (Waaree Energies)

कंपनी ने गुजरात में देश के सबसे बड़े सोलर सेल के उत्पादन वाली गीगाफैक्टरी का उद्घाटन किया है। ऐसे कंपनी के शेयरों के प्रदर्शन पर नजर बनाए रखनी होगी।

6- Suzlon Energy Share

28 जनवरी 2025 को कंपनी के पास 5523 मेगावाट का काम था। वहीं, अब यह बढ़कर 5622 मेगावाट हो गया है। कंपनी को नया काम मिला है। ऐसे में मंगलवार को कंपनी के शेयरों के प्रदर्शन पर नजर बनाए रखनी होगी।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें