Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Indusind bank takes big steps to raises liquidity

नगदी बढ़ाने के लिए इंडसइंड बैंक ने उठाया है बड़ा कदम, इन बैंकों से डील की खबर

  • रिपोर्ट के अनुसार आईसीआईसीआई बैंक और फेडरल बैंक ने उच्च श्रेणी के लोन को 7.5 प्रतिशत से 8 प्रतिशत ब्याज के बदले इंडसइंड बैंक को नगदी प्रदान की है। यह ट्रांसफर इंटर बैंक पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट (IBPC) के नियमों के तहत किया गया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 31 March 2025 01:19 PM
share Share
Follow Us on
नगदी बढ़ाने के लिए इंडसइंड बैंक ने उठाया है बड़ा कदम, इन बैंकों से डील की खबर

इंडसइंड बैंक ने कई साझेदार बैंकों के साथ बड़ी डील की है। रिपोर्ट के अनुसार बैंक ने बड़े कॉरपोरेट लोन को ट्रांसफर किया है। इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) का प्रयास है कि नगदी को बढ़ाया जाए। चल रही जांच के कारण बैंक की कुल संपत्ति में 2000 करोड़ रुपये की कमी आ सकती है। इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार आईसीआईसीआई बैंक और फेडरल बैंक ने उच्च श्रेणी के लोन को 7.5 प्रतिशत से 8 प्रतिशत ब्याज के बदले बैंक को नगदी प्रदान की है। यह ट्रांसफर इंटर बैंक पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट (IBPC) के नियमों के तहत किया गया है। मामले की जानकारी रखने वाले व्यक्ति के अनुसार बैंक पिछले 10 दिनों से यह डील करने के लिए प्रसायरत है। बता दें, इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों का मानना है कि यह ट्रांसफर किया गया लोन 10,000 करोड़ रुपये से अधिक का है। हालांकि, इस प्रकरण पर ना ही इंडसइंड बैंक ने कोई जानकारी दी है। ना ही आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और फेडरल बैंक (Federal Bank) की तरफ से कोई बयान आया है।

ये भी पढ़ें:चिल्लरों के भाव बिकने वाली कंपनी दे रही है बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते

आईबीपीसी एक ट्रेडिशनल मार्केट है। जिसके जरिए बैंक कुछ समय के लिए लोन लेते और देते हैं। इस तरह की डील 6 महीने के लिए अमूमन की जाती है। लोन के ट्रांसफर होने का मतलब हुआ कि कुछ समय के लिए बैंक के एसेट बुक में वह नहीं दिखेगा। मान लीजिए अगर इंडसइंड बैंक ने 1000 करोड़ रुपये लोन ट्रांसफर किया है। तो उसके बदले उसे 400 करोड़ रुपये नगदी के मिलेंगे। जिससे वो ब्याज का भुगतान कर पाएंगे।

शेयर बाजार में बैंक की सेहत अच्छी नहीं है

शुक्रवार को कंपनी के शेयर 3.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 649.55 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। महज एक महीने के अंदर इस प्राइवेट बैंक के शेयरों की कीमतों में 30 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें