Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़EV stock Servotech Power Systems share surges 129 rupees after bag order from psu

इलेक्ट्रिक वाहनों से जुड़े इस शेयर में रॉकेट सी तेजी, सरकारी कंपनी से मिला बड़ा ऑर्डर, ₹129 पर आया भाव

  • EV stock: भारतीय शेयर बाजार में कमजोर रुख के बावजूद सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर (Servotech Power Systems) में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली।

Varsha Pathak नई दिल्ली| लाइव मिंट Thu, 25 July 2024 02:42 PM
share Share

EV stock: भारतीय शेयर बाजार में कमजोर रुख के बावजूद सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर (Servotech Power Systems) में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली। सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड का शेयर आज एनएसई पर 123 रुपये पर नीचे खुला और 129 रुपये के इंट्राडे हाई छू गया। सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड को इंडियन पीएक्सयू भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) से 20 करोड़ रुपये का बीपीसीएल से ऑर्डर मिलने के बाद ईवी स्टॉक में मजबूत खरीदारी देखी गई।

क्या है डिटेल

ईवी चार्जिंग समाधान प्रदाता कंपनी ने बीपीसीएल के ऑर्डर के बारे में भारतीय शेयर बाजार एक्सचेंजों को सूचित करते हुए कहा, "ईवी चार्जर और सोलर समाधान के अग्रणी निर्माता सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड को लगभग एक अतिरिक्त ऑर्डर मिला है। चार सौ डीसी फास्ट ईवी चार्जर्स इकाइयां भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और अन्य ईवी चार्जर ओईएम से उपलब्ध हैं। लगभग 20 करोड़ रुपये की इस परियोजना में बीपीसीएल ई-ड्राइव परियोजना के हिस्से के रूप में देश भर में, विशेष रूप से बीपीसीएल पेट्रोल पंपों पर इन चार्जरों का निर्माण, आपूर्ति, स्थापना और तैनाती शामिल होगी।

 

ये भी पढ़ें:₹8 से ₹84 पर आया यह शेयर, लगातार चढ़ रहा भाव, 1000% रिटर्न, कर्ज फ्री है कंपनी

लगातार मिल रहे ऑर्डर

इससे पहले, कंपनी को बीपीसीएल और अन्य ईवी चार्जर ओईएम से 1800 डीसी फास्ट ईवी चार्जर्स के लिए ऑर्डर मिला था, जिनकी कीमत 120 करोड़ थी। अब इनमें 20 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है। यह वृद्धि कंपनी की समय पर डिलीवरी और लगातार प्रदर्शन से हुई है। सर्वोटेक ने 35% डिस्पैच समय पर पूरा कर लिया है और अपनी योजना के अनुसार अपनी आवश्यकताओं का 100% पूरा किया है।

ये भी पढ़ें:₹29 के पावर शेयर को खरीदने की लूट, लगातार लग रहा अपर सर्किट, कर्ज फ्री है कंपनी

कंपनी ने क्या कहा?

सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड की निदेशक सारिका भाटिया ने बीपीसीएल के आदेश पर कहा, "सर्वोटेक बीपीसीएल के लिए काम करके बेहद खुश महसूस करता है और बीपीसीएल ने हम पर जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारे पर्यावरण के प्रति जागरूक और शीर्ष पायदान ईवी चार्जर पूरे भारत में टिकाऊ ईवी चार्जिंग समाधानों की बढ़ती मांग को पूरा करते हैं, जिससे ईवी उपयोगकर्ताओं के व्यापक जनसांख्यिकीय के लिए ईवी चार्जिंग सुविधाओं की पहुंच, सामर्थ्य और उपलब्धता बढ़ जाती है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें