धूप में निकलने से बचें, पानी की मात्रा बढ़ाएं
Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को सीएम जन आरोग्य शिविर
मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को सीएम जन आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आए मरीजों का उपचार कर दवा वितरित किया गया। उपचार के बाद गंभीर मरीजों को डाक्टरों ने मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या अधिक रही। डाक्टरों ने तपती धूप में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी। धूप में अनावश्यक बाहर न निकलें। जरुरत पड़ने पर ही बाहर जाएं। शरीर में पानी की मात्रा की कमी न होने दें। पानी की मात्रा को बढ़ाएं। बदलते मौसम में भी विशेष ध्यान देने की जरुरत है। शिविर में कुल 2353 मरीज उपचार कराने आए।
इसमें पुरुष 937, महिला 1067 व 349 बच्चे रहे। हलिया संवाद अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में 67,मतवार में 43 व मुड़पेली में 41 मरीजों का उपचार किया गया। चिकित्सकों ने शुगर, बीपी, मलेरिया आदि की जांच के बाद मरीजों को निशुल्क दवाएं दी। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.अवधेश कुमार ने बताया कि लोग तेज धूप में बाहर न निकलें। जमालपुर संवाद अनुसार क्षेत्र के न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरीला में डॉ. मनोज यादव की देखरेख में 58 व भाईपुर कला में डॉ.मनोज कुमार के नेतृत्व में 41 मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। मेले में शुगर, बीपी, उदर रोग, चर्म रोग, मौसमी जुकाम, बुखार, घुटना दर्द आदि मरीज उपचार कराने आए। इस दौरान डॉ. सत्येंद्र सिंह, फार्मासिस्ट सुरेंद्र चौरसिया, सुरेश मिश्रा, निशा देवी, साधना देवी आदि रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।