₹29 के पावर शेयर को खरीदने की लूट, लगातार लग रहा अपर सर्किट, कर्ज फ्री है कंपनी
- Reliance Power Share: रिलायंस पावर लिमिटेड के शेयर में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर आज गुरुवार को भी 5% का अपर सर्किट लगा है।
Reliance Power Share: रिलायंस पावर लिमिटेड के शेयर में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर आज गुरुवार को भी 5% का अपर सर्किट लगा है। रिलायंस पावर के शेयर आज 29.67 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इससे पहले बुधवार को भी इस शेयर में अपर सर्किट लगा था। कंपनी के शेयर पिछले पांच कारोबारी दिन में 8% तक चढ़ा है। सालभर में यह शेयर 90% तक चढ़ गया है। बता दें कि हाल ही में कंपनी ने कर्ज फ्री होने का ऐलान किया है। कंपनी पर करीब 800 करोड़ रुपये का बकाया कर्ज था जिसे बैंकों को चुका दिया गया है।
मार्च तिमाही के नतीजे
आपको बता दें कि रिलायंस पावर लिमिटेड को मार्च तिमाही में 397.66 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। कंपनी को यह घाटा मुख्य रूप से ईंधन की कीमत बढ़ने से हुआ था। पिछले साल की समान अवधि में उसे 321.79 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी की कुल आमदनी हालांकि जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही में बढ़कर 2,193.85 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल समान अवधि में 1,853.32 करोड़ रुपये थी। खर्च की बात करें तो तिमाही के दौरान ईंधन की लागत बढ़कर 953.67 करोड़ रुपये हो गई थी, जो वित्त वर्ष 2022-23 में जनवरी-मार्च अवधि में 823.47 करोड़ रुपये थी। संपूर्ण वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी का घाटा बढ़कर 2,068.38 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 470.77 करोड़ रुपये था। कंपनी ने अभी जून तीमाही के नतीजों का ऐलान किया है।
क्या है डिटेल
बता दें कि रिलायंस पावर ने दिसंबर 2023 से मार्च 2024 के बीच आईडीबीआई बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और डीबीएस सहित विभिन्न बैंकों के साथ कई ऋण निपटान समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे। दिसंबर 2023 में रिलायंस पावर ने अरुणाचल प्रदेश में प्रस्तावित 1,200 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना के विकास अधिकार टीएचडीसी को 128 करोड़ रुपये में बेचे। मार्च 2024 में कंपनी ने महाराष्ट्र के वाशपेट में अपनी 45 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना को 132 करोड़ रुपये में जेएसडब्ल्यू रिन्यूएबल एनर्जी को बेच दिया था। इन परियोजनाओं की बिक्री से मिली राशि का उपयोग कंपनी ने अपना कर्ज चुकाने में किया।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।