भारतमाला परियोजना के तहत अधग्रिहित जमीन का मुआवजा भुगतान को लेकर होगा आंदोलन
भारतमाला परियोजना के तहत अधिग्रहित जमीन के मुआवजे को लेकर आंदोलन की योजना बनाई जा रही है। ढाका में हुई बैठक में स्थानीय लोगों और भूस्वामियों ने सरकार की निंदा की, क्योंकि कई प्रभावितों को अब तक उचित...

सिकरहना, निज संवाददाता। भारतमाला परियोजना के तहत अधग्रिहित की गयी जमीन के मुआवजा भुगतान को लेकर शीघ्र ही आंदोलन चलाया जायेगा। रविवार को इसको लेकर ढाका में एक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें स्थानीय लोगों के अलावे भूस्वामी भी शामिल हुए। बैठक में एआईएमआईएम के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी राणा रंजीत सिंह ने सरकार व प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिन लोगों की जमीन, मकान व संपत्तियां इस परियोजना के तहत ली गयी है, उसमें अबतक कई लोगों को उचित मुआवजा नहीं मिला है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भू अर्जन कार्यालय के कुछ कर्मचारी मुआवजा देने से पहले कमीशन की अवैध मांग कर रहे है, जो न सर्फि शर्मनाक है, बल्कि अत्यंत अन्यायपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही प्रभावितों को मुआवजा व न्याय नहीं मिला तो एक जनांदोलन चलाया जायेगा। वहीं बैठक में मौजूद मो. नेयाज, नसीम अख्तर, प्रभावित भू मालिक अमीरूल हक, अताउर्रहमान सहित अन्य लोगों ने कहा कि मुआवजा भुगतान को लेकर पिछले कई महीनों से कार्यालयों का चक्कर लगा रहे है । लेकिन इसका कोई समाधान नहीं निकला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।