Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Debt free penny stock rathi steel and power ltd share surges 8 to 84 rupees after huge delivered 1000 percent return

₹8 से ₹84 पर आया यह शेयर, लगातार चढ़ रहा भाव, 1000% का रिटर्न, कर्ज फ्री है कंपनी

  • Penny Stock: राठी स्टील एंड पावर लिमिटेड के शेयर (Rathi Steel And Power Ltd) में लगातार तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लग गया और यह शेयर 84.51 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गया।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 25 July 2024 02:10 PM
share Share

Penny Stock: राठी स्टील एंड पावर लिमिटेड के शेयर (Rathi Steel And Power Ltd) में लगातार तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लग गया और यह शेयर 84.51 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गया। शेयर में पिछले कई सेशंस से लगातार तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयर में पिछले पांच दिन में 22% की तेजी आई है। स्टॉक ने 52-सप्ताह का नया उच्चतम स्तर 84.51 रुपये भी बनाया, जबकि इसका 52-सप्ताह का निचला स्तर 8.63 रुपये है। केवल 2 सप्ताह में स्टॉक 70 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है। कंपनी कर्ज फ्री हो गई है। सालभर में यह शेयर 1000% तक चढ़ गया है। सालभर पहले इस शेयर की कीमत 8 रुपये थी।

तिमाही नतीजे

तिमाही नतीजों के अनुसार, Q3FY24 की तुलना में Q4FY24 में शुद्ध बिक्री 17 प्रतिशत बढ़कर 118.35 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 2,457 प्रतिशत बढ़कर 20.20 करोड़ रुपये हो गया। अपने सालाना परिणामों में कंपनी ने FY24 में 492.83 करोड़ रुपये की शुद्ध बिक्री और 23.61 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि FY23 में, कंपनी ने 726.55 करोड़ रुपये की शुद्ध बिक्री और 87.47 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। मार्च 2024 तक कंपनी के प्रमोटरों के पास 40.32 फीसदी हिस्सेदारी है, डीआईआई के पास 2.53 फीसदी और जनता के पास 57.15 फीसदी हिस्सेदारी है।

ये भी पढ़ें:छप्परफाड़ रिटर्न दे रहा यह एनर्जी शेयर, एक्सपर्ट बोले- ₹64 पर जाएगा भाव, खरीद लो
ये भी पढ़ें:₹29 के पावर शेयर को खरीदने की लूट, लगातार लग रहा अपर सर्किट, कर्ज फ्री है कंपनी

कंपनी का कारोबार

1971 में स्थापित दिल्ली स्थित स्टील निर्माता राठी स्टील एंड पावर लिमिटेड 1,000 रिटेल दुकानों पर "राठी" ब्रांड के तहत रिबर्स और वायर रॉड्स की पेशकश करता है और ब्राइट बार्स और फास्टनरों जैसे डाउनस्ट्रीम सामानों के प्रमुख प्रोडक्ट्स को स्टेनलेस स्टील उत्पादों की आपूर्ति भी करता है। उनके ग्राहकों में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, दिल्ली मेट्रो रेल और एनटीपीसी जैसे प्रतिष्ठित नाम शामिल हैं। कंपनी का मार्केट कैप 700 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें